ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से 31 अक्टूबर से उड़ान संचालन फिर से शुरू - Security arrangements at IGI Airport

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi ) के घरेलू टर्मिनल-1 पर विमान परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके लिये कारोना से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं.

Flight operations resume at Domestic Terminal-1 of  IGI Airport Delhi
IGI एयरपोर्ट के T-1 पर 31 अक्टूबर से फिर शुरू होंगी उड़ानें
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल-1 पर फिर से विमान परिचालन शुरू किया जा रहा है. यह परिचालन 30-31 अक्टूबर से देर रात 12 बजकर एक मिनट पर फिर से शुरू होगा. इसकी घोषणा आज IGI एयरपोर्ट ऑपरेटर GMR ग्रुप के नेतृत्व में संचालित दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने की है. बताया गया है कि डायल टर्मिनल एक पर आने वाले यात्रियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्हें टर्मिनल के बाहर से लेकर अंदरूनी एरिया में पूरी सुविधा व संक्रमण से सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

गौरतलब हो कि लगभग 18 महीने बंद रहने के बाद टर्मिनल 1 पर परिचालन पूर्व-कोविड ​​​​ऑपरेटरों के साथ फिर से शुरू हो जाएगा. पहले चरण में इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान टर्मिनल 1 से उड़ान भरेंगे. खुलने के बाद से निर्धारित पहली उड़ान इंडिगो की होगी, जो रात 1.05 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी.

Delhi International Airport Limited के CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि महामारी ने विमानन उद्योग के सभी कोनों को प्रभावित किया है. इसके कारण ही 24 मार्च से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के वाणिज्यिक संचालन को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से टर्मिनल 1 को बंद कर दिया गया था. मई 2020 से सीमित संख्या में उड़ाने शुरू हुईं, लेकिन टर्मिनल 3 से ही संचालित हो रही थीं. अब फिर से टर्मिनल 1 से उड़ान शुरू हो रही हैं. डायल ने इसे लेकर कई सुरक्षा उपाय किए हैं. टीमों ने विशाल टर्मिनल को सैनिटाइज करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया है.

यात्रियों के लिये यह होंगी सुविधाएं

• टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले यात्रियों के लिए डिपार्चर एरिया में वेब चेक-इन के लिए छह CUSS कियोस्क उपलब्ध होंगे.

• चेक-इन पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है.

• काउंटरों पर निकट संपर्क और भीड़ से बचने के लिए यात्रियों को ई- बोर्डिंग स्कैनर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

• CISF कर्मियों और यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए कतार वाले स्थानों पर रेखांकन किया गया है

• व्यवस्था बनाये रखने के लिए कतार प्रबंधकों की तैनाती, फ्लोर मार्किंग और वैकल्पिक सीटों की व्यवस्था है. साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर लगाए गए हैं.

• यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रे कीटाणुशोधन SOP को बनाए रखा जाएगा.

• सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों के उपयोग के लिए ऑटो डिस्पेंसिंग सैनिटाइजर मशीन रखी गई है.

• सुरक्षा जांच के बाद, यात्री खाद्य गाड़ियों और खुदरा दुकानों तक पहुंच सकते हैं. दुकानों, लिफ्टों, सीटों आदि पर सोशल डिस्टेंस का मार्किंग किया गया है.

• डायल सभी यात्रियों को मास्क पहनने और हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

• विशाल टर्मिनल 1 की 24 × 7 गहरी सफाई की जा रही है।.

• उच्च संपर्क सतहों, जैसे डेस्क, कुर्सियों, लिफ्ट, रेलिंग, सीयूएसएस, ट्रॉलियों की नियमित रूप से सफाई की जाएगी.

• वहीं ड्यूटी पर जाने से पहले कर्मचारियों की भी थर्मल जांच की जाएगी और लक्षणों की जांच की जाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल-1 पर फिर से विमान परिचालन शुरू किया जा रहा है. यह परिचालन 30-31 अक्टूबर से देर रात 12 बजकर एक मिनट पर फिर से शुरू होगा. इसकी घोषणा आज IGI एयरपोर्ट ऑपरेटर GMR ग्रुप के नेतृत्व में संचालित दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने की है. बताया गया है कि डायल टर्मिनल एक पर आने वाले यात्रियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्हें टर्मिनल के बाहर से लेकर अंदरूनी एरिया में पूरी सुविधा व संक्रमण से सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

गौरतलब हो कि लगभग 18 महीने बंद रहने के बाद टर्मिनल 1 पर परिचालन पूर्व-कोविड ​​​​ऑपरेटरों के साथ फिर से शुरू हो जाएगा. पहले चरण में इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान टर्मिनल 1 से उड़ान भरेंगे. खुलने के बाद से निर्धारित पहली उड़ान इंडिगो की होगी, जो रात 1.05 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी.

Delhi International Airport Limited के CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि महामारी ने विमानन उद्योग के सभी कोनों को प्रभावित किया है. इसके कारण ही 24 मार्च से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के वाणिज्यिक संचालन को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से टर्मिनल 1 को बंद कर दिया गया था. मई 2020 से सीमित संख्या में उड़ाने शुरू हुईं, लेकिन टर्मिनल 3 से ही संचालित हो रही थीं. अब फिर से टर्मिनल 1 से उड़ान शुरू हो रही हैं. डायल ने इसे लेकर कई सुरक्षा उपाय किए हैं. टीमों ने विशाल टर्मिनल को सैनिटाइज करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया है.

यात्रियों के लिये यह होंगी सुविधाएं

• टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले यात्रियों के लिए डिपार्चर एरिया में वेब चेक-इन के लिए छह CUSS कियोस्क उपलब्ध होंगे.

• चेक-इन पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है.

• काउंटरों पर निकट संपर्क और भीड़ से बचने के लिए यात्रियों को ई- बोर्डिंग स्कैनर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

• CISF कर्मियों और यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए कतार वाले स्थानों पर रेखांकन किया गया है

• व्यवस्था बनाये रखने के लिए कतार प्रबंधकों की तैनाती, फ्लोर मार्किंग और वैकल्पिक सीटों की व्यवस्था है. साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर लगाए गए हैं.

• यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रे कीटाणुशोधन SOP को बनाए रखा जाएगा.

• सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों के उपयोग के लिए ऑटो डिस्पेंसिंग सैनिटाइजर मशीन रखी गई है.

• सुरक्षा जांच के बाद, यात्री खाद्य गाड़ियों और खुदरा दुकानों तक पहुंच सकते हैं. दुकानों, लिफ्टों, सीटों आदि पर सोशल डिस्टेंस का मार्किंग किया गया है.

• डायल सभी यात्रियों को मास्क पहनने और हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

• विशाल टर्मिनल 1 की 24 × 7 गहरी सफाई की जा रही है।.

• उच्च संपर्क सतहों, जैसे डेस्क, कुर्सियों, लिफ्ट, रेलिंग, सीयूएसएस, ट्रॉलियों की नियमित रूप से सफाई की जाएगी.

• वहीं ड्यूटी पर जाने से पहले कर्मचारियों की भी थर्मल जांच की जाएगी और लक्षणों की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.