ETV Bharat / state

नकली नोटों के सिंडिकेट का खुलासा, पंजाब बेस्ड दो मास्टरमाईंड सहित पांच गिरफ्तार - Nakli Note ka syndicate ka khulasa

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों का सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.

Five people arrested
Five people arrested
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के सिंडीकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में दो के रहने वाले हैं जो नकली नोट की तस्करी के मास्टरमाइंड भी हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान उत्तम नगर के सुभाष पार्क निवासी हरीश गिरधर, जहांगीरपुरी के करण सिंह, मोती नगर करमपुरा के सतीश गुरुवर, पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले विक्रमजीत सिंह और अमृतसर के रहने वाले हर्षदीप ठाकुर के रूप में हुई है.

डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इनके पास से छह लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं. इसके साथ-साथ लैपटॉप, प्रिंटर, अलग-अलग कलर की इंक, सिक्योरिटी फीचर और वाटर मार्क के लिए यूज करने वाले सामान, प्रिंटिंग पेपर और नकली नोटों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार को बरामद किया गया है.

नकली नोटों के सिंडिकेट का खुलासा

ये भी पढ़ें: JNU : ABVP और लेफ्ट छात्र संगठन के कार्यकताओं के बीच झड़प, कई घायल

डीसीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर पंकज नागेंद्र मणि की टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई है. पुलिस को नकली नोटों के बारे में इनपुट मिला था और उसी इनपुट पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और फिर पता चला कि दिल्ली और पंजाब में या नकली नोटों का गोरख धंधा चल रहा है. लगातार छानबीन के बाद दिल्ली के नारायणा फ्लाईओवर के पास इनको ट्रैप किया गया. पुलिस को पता चला कि यह लोग यहां पर आकर किसी को नकली नोटों की खेप डिलीवर करने वाले हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर हर्ष गिरधर और करण सिंह को दबोच लिया और उनके पास से नकली नोटों की खेप बरामद की.

Five people arrested
पंजाब बेस्ड दो मास्टरमाईंड सहित पांच गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: सीमेंट मिक्सर मशीन के नीचे आने से युवक की मौत, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने बाकी आरोपियों को भी दबोच लिया. इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के सिंडीकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में दो के रहने वाले हैं जो नकली नोट की तस्करी के मास्टरमाइंड भी हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान उत्तम नगर के सुभाष पार्क निवासी हरीश गिरधर, जहांगीरपुरी के करण सिंह, मोती नगर करमपुरा के सतीश गुरुवर, पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले विक्रमजीत सिंह और अमृतसर के रहने वाले हर्षदीप ठाकुर के रूप में हुई है.

डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इनके पास से छह लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं. इसके साथ-साथ लैपटॉप, प्रिंटर, अलग-अलग कलर की इंक, सिक्योरिटी फीचर और वाटर मार्क के लिए यूज करने वाले सामान, प्रिंटिंग पेपर और नकली नोटों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार को बरामद किया गया है.

नकली नोटों के सिंडिकेट का खुलासा

ये भी पढ़ें: JNU : ABVP और लेफ्ट छात्र संगठन के कार्यकताओं के बीच झड़प, कई घायल

डीसीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर पंकज नागेंद्र मणि की टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई है. पुलिस को नकली नोटों के बारे में इनपुट मिला था और उसी इनपुट पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और फिर पता चला कि दिल्ली और पंजाब में या नकली नोटों का गोरख धंधा चल रहा है. लगातार छानबीन के बाद दिल्ली के नारायणा फ्लाईओवर के पास इनको ट्रैप किया गया. पुलिस को पता चला कि यह लोग यहां पर आकर किसी को नकली नोटों की खेप डिलीवर करने वाले हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर हर्ष गिरधर और करण सिंह को दबोच लिया और उनके पास से नकली नोटों की खेप बरामद की.

Five people arrested
पंजाब बेस्ड दो मास्टरमाईंड सहित पांच गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: सीमेंट मिक्सर मशीन के नीचे आने से युवक की मौत, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने बाकी आरोपियों को भी दबोच लिया. इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.