नई दिल्ली: ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ाने और द्वारका के पार्कों को हरा भरा रखने के लिए एसडीएमसी द्वारा लगाए गए एसटीपी प्लांट का एसडीएमसी की पूर्व सदन नेता कमलजीत सहरावत ने उद्घाटन किया.
30 लाख की लागत से लगा प्लांटयह प्लांट द्वारका सेक्टर 11 के डीडीए पार्क में लगाया गया है, जिसकी लागत 30 लाख रुपये है. वहीं 15 लाख की लागत से इस प्लांट से द्वारका के सभी पार्कों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
11 एसटीपी प्लांट लगाने के लिए दी गई मंजूरी
पूर्व सदन नेता कमलजीत सहरावत ने इस बारे में बताया कि जनता की आवश्यकता और एसटीपी प्लांट के महत्व को देखते हुए एसडीएमसी द्वारा दक्षिणी दिल्ली निगम में 11 एसटीपी प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई है. इसमें से सबसे पहला प्लांट द्वारका के सेक्टर 11 में लगाया गया है. इस प्लांट को सबसे पहले सेक्टर 11 में इसलिए लगाया गया क्योंकि जिस पार्क में इस प्लांट को लगाया गया है उसके बगल से ही नाला जा रहा है. जिसके गंदे पानी को इस प्लांट के जरिए साफ कर पौधों को हरा भरा रखने और ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाने में उपयोग किया जाएगा.
रोजाना 50,हजार लीटर पानी किया जाएगा प्यूरिफाई
कमलजीत सहरावत ने यह भी बताया कि इस प्लांट से रोजाना 50 हजार लीटर पानी प्यूरीफाई किया जाएगा, जिससे पाइपलाइन के जरिए द्वारका के सभी पार्कों को हरा भरा रखने के लिए इस्तमाल किया जा सकेगा.