नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर 12 और 13 के बीच पहला साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है. यह ट्रैक पैदल चलने वाले यात्री और साइकिल से जाने वाले लोगों को न सिर्फ सुविधा प्रदान करेगा बल्कि मेन रोड पर साइकिल से आना-जाना करने वाले लोगों की भीड़ को भी खत्म करेगा.
द्वारका में बन रहा है पहला साइकिल ट्रैक
ट्रैक पर पेंटिंग का काम कर रहे प्रमोद ने बताया कि यह द्वारका में बनने वाला पहला ट्रैक है जो बहुत ही सुंदर और सुरक्षित है. वहीं पेंट करने वाले दूसरे कारीगर कार्तिक दास ने बताया कि यह द्वारका ही नहीं दिल्ली का सबसे बढ़िया साइकिल ट्रैक होगा.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर मार्च: पुलिस ने किया लाठी चार्ज, तलवार लेकर दौड़ा किसान
साइकिल व पैदल यात्री की सुरक्षा के लिए बनाया गया ट्रैक
इस ट्रैक को सड़कों पर होने वाली भीड़ और साइकिल व पैदल यात्री की सुरक्षा के लिए बनाया गया है ताकि वह लोग आसानी से आना-जाना कर सकें.