नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में संदिग्ध हालत में पति-पत्नी के जलने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला लगभग 75 प्रतिशत जल चुकी है. वहीं अपनी पत्नी को बचाने गया उसका पति भी 35 प्रतिशत तक जल चुका है.
डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि पुलिस को इस मामले की जानकारी एक पीसीआर कॉल से मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति पत्नी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया.
खाना बनाते समय लगी आग
डीसीपी के अनुसार पीड़ित महिला एक मॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती है. जबकि उसका पति प्लम्बर का काम करता है. पीड़ित महिला ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि किचन में खाना बनाते समय फ्राइंग पैन में पड़े तेल में अचानक आग लग गई.
जिसको बुझाने के लिए, जब वह गैस सिलिंडर को ऑफ करने के लिए नीचे झुकी तो, बगल में पड़े थिनर की बोतल उस आग में गिर गई. जिसके बाद आग और ज्यादा फैल गई.
जिसके कारण आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. वहीं महिला ने यह बताया कि उसको बचाने की कोशिश में उसका पति भी जल गया. इनकी शादी को सिर्फ 2 साल ही हुए हैं.