नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम इलाके में 4 दिन पहले एक मकान में आग लगने से महिला की मौत हो गई थी. इस हादसे में महिला के पति और दो बेटे गंभीर रूप से झुलस गए थे. हॉस्पिटल में भर्ती तीन में से दो की हालत शुरू से ही गंभीर बनी हुई थी. जिसमें मृतक महिला 50 साल की रेणु के दोनों बेटे मोहित और शिवम ने भी एक एक करके दम तोड़ दिया.
सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था इलाज : सबका इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था. अब महिला रेनू का पति पप्पू ही घर में अकेला बचा है. एक ही परिवार के तीन लोगों की इस हादसे में हुई मौत के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल है. घर के मालिक पप्पू को समझ में नहीं आ रहा कि अब वह क्या करे और क्या न करे. बीती रात जब एक बेटे मोहित की मौत की सूचना मिली तो वह बेहोश हो गए. क्योंकि एक दिन पहले उनके दूसरे बेटे शिवम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें : Fire in Delhi: बवाना इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की दर्दनाक मौत
गौरतलब है कि पालम थाना इलाके के राज नगर स्थित एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए थे. उनमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई थी. बाकी परिवार के मुखिया पप्पू की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था. घायलों का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था. घायलों में 52 साल के पप्पू और उनके दो बेटे 24 साल के मोहित और 21 साल का शिवम शामिल था.
ये भी पढ़ें :Ghaziabad: रिहायशी इलाके के बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई गाड़ियां आईं चपेट में
पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो यह पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी और हादसे का शिकार हुआ परिवार बिल्डिंग के पहली मंजिल पर रहता था. क्योंकि आग आधी रात के बाद लगी थी, उस समय घर में सब सो रहे थे. उन्हें आग लगने के बारे में पता ही नहीं चल पाया था. जिसकी वजह से वह सभी चपेट में आ गए. जब पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
पुलिस के अनुसार जब पहली मंजिल पर आग लगी थी तो सबसे पहले नींद घर के मालिक पप्पू की खुली थी. उसने तुरंत शोर मचाया कमरे से बाहर निकले बेटों को जगाया, पत्नी को जगाया. पड़ोसियों की मदद लेकर सभी बाहर निकले, लेकिन रेणु आग और धुएं की चपेट में बुरी तरह आ चुकी थी. जिसकी वजह से वह बच नहीं पाई.
ये भी पढ़ें :Watch Video : चकरोड के विवाद में महिला ने खुद को लगाई आग, वीडियो वायरल