ETV Bharat / state

दिल्ली नांगल फ्लाईओवर : सड़क पर चलती स्कूटी में लगी आग, बाल-बाल बचा युवक

दिल्ली में जहां गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, वहीं दिल्ली नांगल फ्लाईओवर ( Delhi Nangal flyover) पर एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई (suddenly caught fire in moving scooty). गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार ने गाड़ी को छोड़कर अपनी जान बचा ली, लेकिन घटना में स्कूटी जलकर राख ( scooty burnt to ashes ) हो गई. सूचना के बाद पहुंचे पीसीआर पुलिस कर्मियों ने स्कूटी पर पानी डालकर आग बुझाई.

fire on scooty burnt to ashes on road at Delhi Nangal flyover
स्कूटी में लगी आग
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 10:19 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में गर्मी काफी ज्यादा है. 12 बजे के बाद तो आसमान से आग जैसी लपटें निकलने लगती हैं. ऐसे में दिल्ली में एक युवक स्कूटी से किसी काम के लिए जा रहा था. जनकपुरी से धौलाकुआं की ओर नांगल फ्लाइओवर पर स्कूटी में अचानक आग लग ( Scooty Burnt to Ashes) गई. युवक ने स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंच कर पीसीआर ने पानी पीने वाली केन से आग बुझाई. इस बीच की गाड़ी भी पहुंच गई.

लोगों की मदद से आग बुझाई गई

दिल्ली नांगल फ्लाईओवर ( Delhi Nangal flyover) पर स्कूटी में आग लगी है. जनकपुरी से धौलाकुआं की ओर रास्ता जाता है. आग बुझाने में लगे लोगों का कहना है कि दूर से काला धुआं दिख रहा था. लोग चिल्ला रहे हैं कि स्कूटी में आग लगी है. पीसीआर को कॉल की गई. मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से पीने की पीने वाली केन से आग बुझाई. स्कूटी सवार तो बच गया स्कूटी जलकर खाक हो गई.

सड़क पर चलती स्कूटी में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें-जूता फैक्ट्री में आग: जला हुआ शव बरामद, 3 कर्मियों के फंसे होने की आशंका

मौके पर ट्रैफिक पुलिस, दमकल गाड़ी, दिल्ली पुलिस पहुंची

स्कूटी सवार जनकपुरी से दिल्ली कैंट की तरफ जा रहा था. नांगल फ्लाईओवर ( Delhi Nangal flyover) पर अचानक स्कूटी में आग लग गई. स्कूटी सवार सचिन का कहना है कि वो अपने दोस्त की स्कूटी लेकर दिल्ली कैंट जा रहा था, गर्मी बहुत तेज पड़ रही है या फिर शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. स्कूटी में अचानक आग क्यों लगी कुछ पता नहीं है. उन्होंने स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर फायर गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया और ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाकर ट्रैफिक चालू किया, लेकिन उनकी स्कूटी जलकर खाक (Scooty burnt) हो गई है.

ये भी पढ़ें-उद्योग नगर : जूता फैक्ट्री में लगी आग पर अब तक नहीं पाया जा सका काबू

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम के IMT मानेसर की कंपनी में लगी भयंकर आग

नई दिल्ली : दिल्ली में गर्मी काफी ज्यादा है. 12 बजे के बाद तो आसमान से आग जैसी लपटें निकलने लगती हैं. ऐसे में दिल्ली में एक युवक स्कूटी से किसी काम के लिए जा रहा था. जनकपुरी से धौलाकुआं की ओर नांगल फ्लाइओवर पर स्कूटी में अचानक आग लग ( Scooty Burnt to Ashes) गई. युवक ने स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंच कर पीसीआर ने पानी पीने वाली केन से आग बुझाई. इस बीच की गाड़ी भी पहुंच गई.

लोगों की मदद से आग बुझाई गई

दिल्ली नांगल फ्लाईओवर ( Delhi Nangal flyover) पर स्कूटी में आग लगी है. जनकपुरी से धौलाकुआं की ओर रास्ता जाता है. आग बुझाने में लगे लोगों का कहना है कि दूर से काला धुआं दिख रहा था. लोग चिल्ला रहे हैं कि स्कूटी में आग लगी है. पीसीआर को कॉल की गई. मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से पीने की पीने वाली केन से आग बुझाई. स्कूटी सवार तो बच गया स्कूटी जलकर खाक हो गई.

सड़क पर चलती स्कूटी में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें-जूता फैक्ट्री में आग: जला हुआ शव बरामद, 3 कर्मियों के फंसे होने की आशंका

मौके पर ट्रैफिक पुलिस, दमकल गाड़ी, दिल्ली पुलिस पहुंची

स्कूटी सवार जनकपुरी से दिल्ली कैंट की तरफ जा रहा था. नांगल फ्लाईओवर ( Delhi Nangal flyover) पर अचानक स्कूटी में आग लग गई. स्कूटी सवार सचिन का कहना है कि वो अपने दोस्त की स्कूटी लेकर दिल्ली कैंट जा रहा था, गर्मी बहुत तेज पड़ रही है या फिर शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. स्कूटी में अचानक आग क्यों लगी कुछ पता नहीं है. उन्होंने स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर फायर गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया और ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाकर ट्रैफिक चालू किया, लेकिन उनकी स्कूटी जलकर खाक (Scooty burnt) हो गई है.

ये भी पढ़ें-उद्योग नगर : जूता फैक्ट्री में लगी आग पर अब तक नहीं पाया जा सका काबू

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम के IMT मानेसर की कंपनी में लगी भयंकर आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.