नई दिल्ली: दिल्ली के राजापुरी इलाके में बीती रात बाइक सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई. मौके पर सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहले भेजी गईं, लेकिन आग भीषण होने के कारण 11 और फायर की गाड़ियां पहुंचीं. देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया.
कोई हताहत नहीं, काफी सामान जल गया
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि डेढ़ सौ गज में बनी दो मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन काफी कुछ सामान जल गया.
ये भी पढ़ें:-महापौर निर्मल जैन का त्रिलोकपुरी में भारी विरोध, कार छोड़ स्कूटी से निकले मेयर
आग बुझाने में 17 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और लगभग 90 फायर कर्मियों की टीम ने 4 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया.