नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके में बीते बुधवार रात एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लगने की खबर से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची. और दमकल कर्मी आग पर काबू पानी की कोशिश में जुटे गये. लगभग 6:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है.
आग लगने पर इलाके में शोर मच गया और आग की लपटें उठने लगी. धुएं का गुबार देखकर लोग काफी घबरा गए. आग काफी भयावह थी. वहीं घटना इस दौरान बिल्डिंग के एक हिस्से का शटर गिरने से तीन फायरकर्मी घायल हो गए जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
चीफ फायर ऑफिसर का बयान
चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कल रात 8:20 पर करोलबाग, टैंक रोड में कपड़े की शॉप में आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को मिली थी. सबसे पहले स्टेशन ऑफीसर बत्ती लाल मीणा 20 फायरकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने काम शुरू किया. उसके बाद असिस्टेंट डिवीजन ऑफिसर राजेश शुक्ला, एसटीओ नितिन को भी मौके पर और गाड़ियों के साथ भेजा गया.
आधी रात करीब 10:40 बजे के आसपास फिर और गाड़ियों को वहां पर रवाना किया गया. आग की हालत को देखते हुए 11:24 बजे रात में आधा दर्जन और गाड़ियां करोलबाग भेजी गई. शंकर रोड से डिवीजन फायर ऑफिसर वेदपाल, एडीओ सीएल मीणा, मनीष, फिरोज और नवनीत को भी भेजा गया. लगातार आग बुझाने का काम चलता रहा, तड़के करीब 2:55 बजे के आसपास आग पर कंट्रोल कर लिया गया. उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा कूलिंग का काम किया गया.
आग बुझाने के दौरान तीन फायरकर्मी घायल
मिली जानकारी के अनुसार 150 स्क्वायर यार्ड में स्थित चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी. जिसमें रेडीमेड शॉप भी था और कपड़े का गोदाम भी बना हुआ था. फायरकर्मियों को अंदर जाने के लिए दूसरा और कोई रास्ता नहीं मिला. सामने ही से ही अंदर जाकर आग बुझाना पड़ा. इस दौरान बिल्डिंग के एक हिस्से का शटर गिरने से तीन फायरकर्मी घायल हो गए हैं. जिनकी पहचान लीडिंग फायरमैन मनजीत, मनोज और सब ऑफिसर निर्भय शामिल हैं. तीनों को बीएल कपूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और वहां से इलाज के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई लोकल थाना की पुलिस टीम कर रही है.