नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान तेजी में बढ़ रहा है. यही वजह है कि दिल्ली वालों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान बढ़ने से आग लगने की घटनाओं में तेजी आई है. ताजा जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को भारत तिब्बत सीमा पुलिस के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित हेडक्वार्टर में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को 6:50 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. बताया गया की लोधी कॉलोनी स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स के आईटीबीपी हेडक्वार्टर में आग लग गई है. अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई. डिविजनल ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर राजेश शुक्ला, स्टेशन ऑफिसर विनय के साथ 35 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. लगातार आग बुझाने का काम चलता रहा और तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: कार एसेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
ITBP हेड क्वार्टर की सेकंड फ्लोर आग: बता दें कि आग आइटीबीपी हेड क्वार्टर की सेकंड फ्लोर पर लगी थी. इस घटना में ऑफिस का बहुत बड़ा हिस्सा जल गया है. आग कैसे लगी थी, यह भी पता नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. ऑफिस में लगे पर्दे की वजह से आग पूरे ऑफिस में फैल गई, जिसके वजह से फर्नीचर और दूसरा सामान जल गया. अभी कूलिंग का काम किया जा रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: जनकपुरी में बैटरी की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने दो लोगों को किया रेस्क्यू