नई दिल्ली: बाहरी जिला की पुलिस टीम ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत 7 दिनों में कुल 42 मामले दर्ज कर 94 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 37 ग्राम स्मैक, 475.4 ग्राम हेरोइन, 8 चाकू, 2 देसी पिस्तौल, 1 जिन्दा कारतूस, 961 क्वार्टर अवैध शराब, 1.305 किलोग्राम गांजा और 97 हजार 945 रुपये कैश बरामद किया है.
डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, 10 लोगों को आर्म्स एक्ट, 11 को एक्साइज, 3 को एनडीपीएस एक्ट, जबकि 70 आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के तहत बाहरी जिले के 8 थाना इलाके के बदमाशों को दबोचा गया है. डीसीपी ने बताया रानी बाग थाना के स्टाफ ने जुआ एक्ट के 1 मामले में 2 आरोपियों को 1450 रुपये नकद की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया है.
मंगोल पुरी थाना के स्टाफ ने आबकारी अधिनियम के 1 मामले में शस्त्र अधिनियम के 2 मामलों में जुआ अधिनियम के 8 मामलों में और NDPS अधिनियम के 1 मामले में कुल 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 60 क्वार्टर अवैध शराब, 1 चाकू, 1 देसी पिस्तौल, 1 कारतूस, 37 ग्राम स्मैक और 84 हजार 185 रुपये नकद बरामद किया है.
राज पार्क थाना के स्टाफ ने आबकारी अधिनियम के 3 मामले, शस्त्र अधिनियम के 1 मामले, जुआ अधिनियम के 2 मामले और NDPS अधिनियम के 1 मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1 चाकू, 268 क्वार्टर अवैध शराब, 455 ग्राम गांजा और 3140 रुपये नकद बरामद किये हैं.
सुल्तान पुरी थाना के स्टाफ ने आबकारी अधिनियम के 4 मामले, शस्त्र अधिनियम के 2 मामले, NDPS अधिनियम के 1 मामले और जुआ अधिनियम के 6 मामलों में 2 चाकू, 85 ग्राम गांजा, 332 क्वार्टर अवैध शराब और 6140 रुपये नकद की बरामदगी के साथ 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुंडका थाना के स्टाफ ने शस्त्र अधिनियम के 1 मामले और आबकारी अधिनियम के 1 मामले में 1 चाकू, 1 पिस्टल और 126 क्वार्टर अवैध शराब बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रणहोला थाना के स्टाफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 शस्त्र अधिनियम और 2 जुआ अधिनियम के 2 मामलों में 2 चाकू और 1070 रुपये नकद बरामद किया है.
निहाल विहार थाना के पुलिस स्टाफ ने आबकारी अधिनियम के 1 मामले में, 5 और जुआ अधिनियम के 1 मामले में 62 क्वार्टर अवैध शराब और 1960 रुपये नकद बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पश्चिम विहार ईस्ट थाना के स्टाफ ने शस्त्र अधिनियम के 1 मामले में 1 चाकू बरामद कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप