ETV Bharat / state

गोभी की फसल अच्छी होने से किसानों के चेहरे खिले - गोभी की अच्छी फसल और कीमत

दिल्ली में पिछले साल बेमौसम बारिश की वजह से दिल्ली देहात के गांव में कई बीघे में लगी गोभी की फसलें बर्बाद हो गई थीं, लेकिन इस बार गोभी की फसल बहुत अच्छी हुई है. किसानों को इनकी कीमत भी अच्छी मिल रही है. इस वजह से उनके चेहरे खिले नजर आ रहे हैं.

delhi news
गोभी की अच्छी फसल और कीमत
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:32 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले साल बेमौसम बारिश की वजह से दिल्ली देहात के गांव में कई बीघे में लगी गोभी की फसलें बर्बाद हो गयी थी, जिस कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस साल एक बार फिर किसानों ने हिम्मत कर के गोभी की फसलें लगाई. इस साल मिले उपयुक्त मौसम की वजह से गोभी की पैदावार काफी बढ़िया हुई है और उन्हें इनकी कीमत भी अच्छी मिल रही है. इस कारण किसानों के भी चेहरे काफी खिले नजर आ रहे हैं.

तस्वीरें दिल्ली देहात के दिचाऊं गांव के खेतों की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि हर तरफ गोभी की फसल नजर आ रही है, जो तोड़े जाने के लिए बिल्कुल तैयार है. पिछले साल इन्हीं खेतों में बरसाती पानी भर गया था, जिससे गोभी की फसल गल कर बर्बाद हो गई थी. एक साल पहले इसी महीने में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया था. जिससे उनके चेहरे पर मायूसी तो थी ही, साथ ही उन पर कर्ज भी हो गया था. लेकिन इस बार गोभी की फसल उपयुक्त मौसम की वजह से फल-फूल रही है.

गोभी की अच्छी फसल और कीमत

वहीं मार्केट में गोभी की कीमत भी अच्छी मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी के साथ इस बात का भी सुकून है कि वो पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई, इस बार की कमाई से कर लेंगे. एक किसान ने बताया कि उन्होंने 50 हजार प्रति बीघे के किराए के हिसाब से गोभी और पालक की फसलें लगाई थी. पिछले साल तो इनकी ज्यादातर फसलें बर्बाद हो गयी थी, लेकिन इस बार गोभी और पालक दोनों की पैदावार काफी बढ़िया हुई है. साथ ही इस साल इन्हें गोभी और पालक की कीमतें भी पहले की तुलना में अच्छी मिल रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: मदरसे में छठी क्लास की छात्रा से दो महीने तक रेप, प्रिंसिपल पर आरोप

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले साल बेमौसम बारिश की वजह से दिल्ली देहात के गांव में कई बीघे में लगी गोभी की फसलें बर्बाद हो गयी थी, जिस कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस साल एक बार फिर किसानों ने हिम्मत कर के गोभी की फसलें लगाई. इस साल मिले उपयुक्त मौसम की वजह से गोभी की पैदावार काफी बढ़िया हुई है और उन्हें इनकी कीमत भी अच्छी मिल रही है. इस कारण किसानों के भी चेहरे काफी खिले नजर आ रहे हैं.

तस्वीरें दिल्ली देहात के दिचाऊं गांव के खेतों की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि हर तरफ गोभी की फसल नजर आ रही है, जो तोड़े जाने के लिए बिल्कुल तैयार है. पिछले साल इन्हीं खेतों में बरसाती पानी भर गया था, जिससे गोभी की फसल गल कर बर्बाद हो गई थी. एक साल पहले इसी महीने में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया था. जिससे उनके चेहरे पर मायूसी तो थी ही, साथ ही उन पर कर्ज भी हो गया था. लेकिन इस बार गोभी की फसल उपयुक्त मौसम की वजह से फल-फूल रही है.

गोभी की अच्छी फसल और कीमत

वहीं मार्केट में गोभी की कीमत भी अच्छी मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी के साथ इस बात का भी सुकून है कि वो पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई, इस बार की कमाई से कर लेंगे. एक किसान ने बताया कि उन्होंने 50 हजार प्रति बीघे के किराए के हिसाब से गोभी और पालक की फसलें लगाई थी. पिछले साल तो इनकी ज्यादातर फसलें बर्बाद हो गयी थी, लेकिन इस बार गोभी और पालक दोनों की पैदावार काफी बढ़िया हुई है. साथ ही इस साल इन्हें गोभी और पालक की कीमतें भी पहले की तुलना में अच्छी मिल रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: मदरसे में छठी क्लास की छात्रा से दो महीने तक रेप, प्रिंसिपल पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.