नई दिल्ली: यह तस्वीर दिल्ली की मुंडका और हरियाणा के बहादुरगढ़ के बीच टिकरी बॉर्डर की है. यहां पर 27 नवम्बर से किसान आंदोलन चल रहा है. हालांकि किसान आंदोलन की शुरुआत 26 नवम्बर से हुई थी. लेकिन इस बॉर्डर पर 27 नवम्बर को किसान पहुंचे थे.
किसान आंदोलन के पूरे हुए 40 दिन
टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के 40 दिन पूरे हो गए हैं. फिलहाल इस बॉर्डर पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है. न कोई हरियाणा से दिल्ली आ सकता है और न ही दिल्ली से हरियाणा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-साउथ दिल्ली में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे, तापमान में आई गिरावट
बहादुरगढ़ की तरफ से सड़क पर बैठे हुए किसान टेंट लगाकर ट्रेक्टर में दिन और रात गुजार रहे हैं. जबकि दिल्ली की तरफ से पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के लिए जगह-जगह तम्बू लगाया गया है.