नई दिल्ली: दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली lubricant engine oil मेन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा करते हुए इसके मालिक सहित कुल सात लाेगाें को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान विवेक त्यागी, मोनू कुमार, कमल, गौतम, राजेश, अनिल कुमार और सत्येंद्र के रूप में हुई है. डीसीपी राजेश देव के अनुसार विवेक त्यागी फैक्ट्री का ओनर है. जबकि बाकी सभी आरोपी फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. फैक्ट्री से कुल 14 लाख रुपये का सामान बरामद किए गए.
डीसीपी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के रिटेल मार्केट में नकली लुब्रिकेंट इंजन ऑयल की बिक्री की सूचना पर एसीपी सुशील कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अमित प्रकाश के नेतृत्व में एसआई राम कुमार, नरेश कुमार, एएसआई योगेंद्र कुमार, प्रवीन, हेड कॉन्स्टेबल गुरुविंदर, सोमेश और अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर नकली इंजन ऑयल के धंधे में लिप्त लोगों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच पुलिस को खेड़ा खुर्द गांव में नकली इंजन ऑयल बनाने की फैक्ट्री के बारे में सूचना (Fake engine oil manufacturing unit busted) मिली.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब तक अवैध हथियार की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने खेड़ा खुर्द गांव में छापेमारी कर फैक्ट्री के ओनर विवेक त्यागी सहित सात आरोपियों को (Seven arrested including factory owner) दबोच लिया. मौके से 14 लाख रुपये के नकली इंजन ऑयल, पैकिंग मटेरियल, उपयोग किया हुआ कच्चा तेल, जाली स्टिकर आदि बरामद किया गया. विवेक त्यागी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. दोनों पैर से दिव्यांग है. ये पहले आयल कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करता था. वहीं से इसने डुप्लीकेट लुब्रिकेंट के धंधे के बारे में जाना. बाद में इसने खुद का काम शुरू कर दिया. ये मुंडका के अपने जानकर उमेश जैन से उपयोग किया हुआ कच्चा तेल खरीदता था. पैकिंग मटेरियल सहित अन्य सामान ये ट्रांसपोर्ट नगर के पप्पू नाम के शख्स से खरीदता था. सभी मजदूर यूपी के रहने वाले हैं और काम की तलाश में दिल्ली आए थे.