नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की निहाल विहार थाना पुलिस ने पुलिस सप्ताह के चौथे दिन निहाल विहार में चोरी व सेंधमारी की रोकथाम में सहायक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया.
दुकानदारों और रेजिडेंस को किया जागरूक
इस दौरान मौके पर पश्चिम विहार एसीपी आशीष और निहाल विहार थाना एसएचओ महावीर भी मौजूद रहे. जिन्होंने न सिर्फ निहाल विहार के दुकानदारों बल्कि वहां के रेजिडेंस को भी चोरी और सेंधमारी में सहायक उपकरणों का इस्तेमाल करने की सलाह दी और उसका महत्व भी बताया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: दुष्कर्म के मामलों में 98 फीसदी आरोपी परिचित, सबसे ज्यादा दगाबाज निकले दोस्त
लोगों ने बारीकी से ली जानकारी
इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग आए जिन्होंने पुलिस द्वारा बताए जा रहे विभिन्न प्रकार के सीसीटीवी कैमरे, सेंसर आदि के बारे में बारीकी से जानकारी ली. इस प्रदर्शनी का आयोजन करने के पीछे पुलिस का यही मकसद है कि चोरी, सेंधमारी व अन्य वारदातों की रोकथाम की जा सके और संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा जा सके.