नई दिल्ली: दिल्ली सीईओ ऑफिस बीते कई महीनों से जागरूकता अभियान चला रहा है. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद हर पार्लियामेंट्री कांस्टीट्यूएंसी में लोगों को जागरूक करने के अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं शिक्षण संस्थानों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों की शुरुआत हो रही है. मंगलवार को द्वारका के NSUT कैंपस में ऐसे ही एक क्लब का उद्घाटन किया गया.
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में शुरू किए गए ईएलसी के माध्यम से युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किए जाने का काम किया जाएगा. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ रणवीर सिंह ने इस क्लब की शुरुआत की. कार्यक्रम में दक्षिण-पश्चिमी जिले से PWD आइकॉन विकास डागर समेत जिले के डिस्ट्रिक इलेक्शन ऑफिसर राहुल सिंह, एसडीएम (इलेक्शन) अनुपमा चक्रवर्ती और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये है मकसद
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर राहुल सिंह ने बताया कि इलेक्टरल लिटरेसी क्लब शुरू करने का एकमात्र मकसद युवाओं के बीच जागरूकता फैलाना है. ऐसे कार्यक्रमों की मदद से युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि प्रत्येक वोट कैसे मायने रखता है और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव में हिस्सा लेना क्यों जरूरी है.
'चुनाव में बनें भागीदार'
डॉ रणवीर सिंह कहते हैं कि चुनाव की तैयारियों में इलेक्टरल रोल सबसे अधिक मायने रखता है. इसी को लेकर पिछले कई महीनों से तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि उनके जिले में घर-घर जाकर अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग चुनावों में भागीदार बन सकें.
बता दें कि चुनाव आयोग ने देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. आगामी 12 मई को राजधानी दिल्ली में मतदान होना है जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं.