नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 23 थाना की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो द्वारका इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. जिनमें से एक की पहचान राहुल और दूसरे की रणजीत के रूप में हुई है, जबकी तीसरा नाबालिक है.
राहुल साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाने का घोषित बेड करेक्टर भी है. यह पहले से लूट और स्नेचिंग के 09 मामलों में शामिल भी रहा है. डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया की द्वारका सेक्टर 23 थाना के बामनोली गांव के पास वारदात हुई थी, जिसमें मोबाइल फोन छीना गया था.
ये भी पढ़ें:-चोरी की बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 7 मामले
सीसीटीवी फुटेज से शुरु की जांच
जिसकी जांच करते हुए थाना के स्पेशल टास्क फोर्स के सब इंस्पेक्टर मन्डोला, एएसआई रंधावा, धर्मवीर और कॉन्स्टेबल अनिल की टीम को वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी के किसी की फुटेज से कुछ खास पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर पुलिस: लॉकडाउन में लूट का आरोपी गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी
बदमाशों की पहचान
इसके बाद पुलिस टीम ने आसपास लगे और भी सड़कों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की और करीब 50 सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. जिसके बाद बदमाशों की पहचान की गई. वहीं जांच के बाद पुलिस की टीम को एक मोटरसाइकिल के बारे में पता चला, जिसपर हरियाणा का नंबर डला हुआ था.
जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी और राहुल, रणजीत को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई. साथ ही इनके नाबालिक साथी को भी हिरासत में ले लिया.