नई दिल्लीः द्वारका डिस्ट्रिक्ट की सेक्टर 23 पुलिस थाने की टीम ने नवीन खाती गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोनू उर्फ चिड़ा और अजय के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने एक चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि द्वारका सेक्टर 23 थाने की टीम को इन दोनों के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी कि ये लोग पोचनपुर होते हुए अपने गांव इशापुर जा रहे हैं और इनके पास अवैध हथियार भी है. पुलिस टीम ने तुरंत जानकारी अपने सीनियर के साथ साझा की, जिस पर एसीपी द्वारका विजय सिंह यादव की देखरेख में सेक्टर 23 एसएसओ सब इंस्पेक्टर विवेक मंडोला, एएसआई धर्मेंद्र, रंधावा और हेड कॉन्स्टेबल की टीम ने एंबेसी रोड के पास ट्रैप लगाकर दोनों के आने का इंतजार किया.
इनफॉर्मर के इशारे पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
जैसे ही दोनों बदमाश पोचनपुर गांव स्थित एंबेसी रोड के पास पहुंचे, पुलिस टीम ने एक बाइक पर दो लोगों को जाते हुए देखा. इनफॉर्मर के इशारे पर पुलिस ने जब उनका पीछा करना शुरू किया, तो वह दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक चाकू बरामद हुआ.
पहले से दर्ज हैं 4 मामले
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी मोनू दिल्ली से तड़ीपार किया गया था. इसके अलावा पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी मोनू पर पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं. जबकि आरोपी अजय पर एक मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ेंः-स्पेशल स्टाफ ने आठ मोबाइल के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार