नई दिल्ली: उपनगरी द्वारका में इन दिनों पीडब्ल्यूडी की लापरवाही देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां कोरोना वायरस से लोग परेशान से हैं. वहीं दूसरी तरह प्रशासन की लापरवाही के कारण भी उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. द्वारका सेक्टर-23 की मुख्य सड़क पर रास्ता बताने के लिए लगाए गए डायरेक्शन बोर्ड का आधा हिस्सा ही गायब है. कई दिन बीतने के बावजूद बोर्ड को अभी तक ठीक नहीं किया गया है.
द्वारका के मुख्य इलाकों को जोड़ती है ये सड़क
बता दें कि ये सड़क कई जगहों या इलाकों से जुड़ा हुआ है, जैसे कि एयरपोर्ट, धूल सिरस गावं और द्वारका के अन्य कई मुख्य इलाके. लोगों का कहना है कि इस डायरेक्शन बोर्ड के टूटे हुए स्लैब को काफी समय हो गया है. जिसके कारण इस सड़क का पहली बार इस्तेमाल करने वाले लोग अक्सर परेशान होते दिखाई देते हैं.
टूटे बोर्ड के कारण लोगों को होती है देरी
बोर्ड के टूटे होने से यहां से आने जाने वाले लोग बार-बार अपनी गाड़ी रोककर लोगों से रास्ता पूछने के लिए भी मजबूर हो रहे हैं. जिसके कारण उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लग जाता है.
सड़कों पर हैं अनेक तरह की समस्याएं
वहीं कई लोग तो इस सड़क का इस्तेमाल करते हुए इतना कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं लगता कि सही रास्ते पर जा रहे हैं या गलत. लोगों की माने तो द्वारका पीडब्ल्यूडी प्रशासन लगातार लापरवाही बरतता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि इन दिनों द्वारका की सड़कों पर अनेक तरह की समस्याएं देखने को मिल रही है. जिनके ऊपर पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
शिकायत के बाद भी प्रशासन का नहीं कोई ध्यान
इसके अलावा लोगों का ये भी कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके चलते जहां की आम समस्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.