नई दिल्ली: लॉकडाउन-4 में कई कंस्ट्रक्शन साइटों पर अभी भी मजदूर फंसे हुए है और उनको लगातार उनके गृह राज्य भेजा जा रहा हैं. इसी कड़ी में द्वारका पुलिस और साउथ वेस्ट दिल्ली जिला प्रशासन द्वारका सेक्टर-25 की l&t कंस्ट्रक्शन साइट पर रहने वाले मजदूरों को लगातार रेलवे स्टेशन रवाना कर उन्हें घर भेजने का कार्य कर रही है.
1800 मजदूरों की घर वापसी
पुलिस और प्रशसान ने मिलकर यहां काम करने वाले 2,200 मजदूरों में से 1,800 मजदूरों की घर वापसी करा दी है. जबकि बचे हुए मजदूरों की भी घर वापसी के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. हालांकि सरकार के जरिए मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन चलाई जाने के निर्देश से पहले द्वारका पुलिस लगातार इन लोगों का ध्यान रख रही थी.
मजदूरों को सभी सुविधाएं उपलब्ध
द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें लगातार पका हुआ खाना, राशन, फल, मोबाइल एटीएम, मोबाइल फोन रिचार्ज, सैलरी, साफ सुथरा माहौल, पानी व सुरक्षा आदि सभी जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही थी.
मांग के बाद श्रमिक ट्रेन की शुरुआत
लॉकडाउन के बाद से घर वापस जाने के लिए मजदूर लगातार मांग कर रहे थे. जिसके बाद सरकार ने उन्हें घर भेजने के लिए श्रमिक ट्रेन की शुरुआत की. जिसमें सरकार ने पुलिस और प्रशासन की मदद से रोजाना यूपी, बिहार, बंगाल और झारखंड आदि के मजदूरों को लगातार खाना, मास्क, सैनिटाइजर जैसी सुविधा और सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराकर इन्हें घर वापस भेज रही है.
400 मजदूर हैं बाकी
इसी क्रम में द्वारका पुलिस और साउथ वेस्ट जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर-25 कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों को बारी-बारी से घर भेजने की कवायद लगातार जारी है. जिसके बाद इस कंस्ट्रक्शन साइट पर मात्र 400 मजदूर ही बचे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द उनके गांव के लिए रवाना कर दिया जाएगा.