नई दिल्लीः एटीएम में बढ़ रही लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए द्वारका पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग टीम को तैनात किया है. इस बारे में द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि एटीएम लूट की वारदात को देखते हुए जिले के सभी एटीएम का सिक्योरिटी ऑडिट किया गया.
द्वारका जिले की पेट्रोलिंग टीम को निर्देश दिया गया है कि वह रोजाना हर एटीएम की चेकिंग करेंगे. वहीं एटीएम में मौजूद रजिस्टर में साइन कर इस बात की पुष्टि करेंगे कि वह लोग, यहां चेकिंग करने के लिए आए थे.
आरपी मीणा ने कहा कि इसके साथ ही एटीएम में मौजूद गार्डों को जागरूक भी रहे हैं, ताकि ये लोग सोए नहीं और एटीएम को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सके. इसके अलावा सभी बैंक मैनेजर के साथ मीटिंग कर उन्हें भी सीसीटीवी और अलार्म जैसे सिक्योरिटी गैजेट्स लगाने के निर्देश दिए.
रूरल एरिया को ज्यादा तवज्जो
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस ज्यादातर रूरल एरिया के एटीएम पर ध्यान दे रही है. जहां लूटपाट और कैश चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं. इस कार्रवाई से एटीएम में हो रही लूटपाट की वारदातों में गिरावट भी देखने को मिली है.