नई दिल्लीः द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने 16 साल की खोई हुई लड़की को 15 घंटे के अंदर ढूंढ कर उसके माता-पिता से मिलवाया. एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार एमडी मार्ग के सोलंकी भवन में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की लापता होने की शिकायत पुलिस में कराई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबा हरिदास नगर एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर नरेश और उनकी टीम ने लड़की को ढूंढने के लिए टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और लड़की के लगभग 20 फ्रेंड से पूछताछ कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने ट्रेस की लोकेशन
15 घंटे से लगातार चल रही तलाश में पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि लड़की गाजियाबाद में है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत लड़की की लोकेशन ट्रेस कर उसे ढूंढ लिया. फिलहाल खोई हुई लड़की को पुलिस ने उसके माता-पिता को सौंप दिया है. वहीं पुलिस अब इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.