नई दिल्लीः द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने पुलिस बल के साथ दिल्ली देहात में फुट पैट्रोलिंग कर लॉकडाउन का जायजा लिया. साथ ही लोगों को हिदायतें देते नजर आए. डीसीपी ने द्वारका के छावला में पेट्रोलिंग पर निकले थे. इस दौरान जो भी कुछ उल्लंघन होता हुआ दिखाई दिया, उससे निपटने के लिए पुलिस टीम को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
'उल्लंघन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई'
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करते हुए, उन्होंने बताया कि कई लोग कुछ ग्रोसरी के सामानों को रख कर दुकानों को खोल कर रखे हुए हैं. वैसे लोगों की पहचान की जा रही है और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि अनावश्यक दुकानें ना खुले.
यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी पुलिस ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
एसेंशियल सर्विसेज और कर्फ्यू पास वालों को छूट
बता दें कि दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच पुलिस जहां एक तरफ लगातार लोगों की मदद कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इलाके में घूम-घूम कर बैरिकेड लगाकर चेकिंग भी कर रही है, जिससे कि लोगों में डर बना रहे.