नई दिल्ली: लॉकडाउन-4 में भी पुलिस काफी सतर्कता से काम कर रही है. पुलिस लगातार लॉकडाउन के चौथे चरण में दुकानदारों और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर उन्हें नियमों के बार में ब्रीफ कर रही है. जिसमें पुलिस उनसे मीटिंग कर ग्राहकों और लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए कई ठोस कदम उठाने के सुझाव दे रही है.
एहतियात बरतने के निर्देश
यह नजारा आप द्वारका के सेक्टर-22 और 23 का देख रहे हैं. जहां द्वारका पुलिस अधिकारी के जरिए दुकानदारों और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर्स को समझा रहे हैं कि उन्हें दुकान खोलने के बाद किन-किन सेफ्टी मेजर्स और पिकॉशन को अपनाना पड़ेगा. इसके अलावा उन्हें ग्राहकों की सुरक्षा के लिए दुकान खोलने के बाद उसका सैनिटाइजेशन करवाना होगा.
डिस्टेंस के लिए सर्कल बनाएं
वहीं दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए सर्कल मार्क बनाकर ग्राहकों को उसमें खड़ा किया जाएगा. एक समय पर एक ही ग्राहक से डील किया जाएगा. पुलिस ने यह निर्देश भी दिए कि वह समय-समय पर मार्केट को सैनिटाइजेशन करवाएं और बिना मास्क पहने लोगों को दुकानों के अंदर एंट्री न करने दे.