नई दिल्ली: कोरोना के चलते दिल्ली सरकार द्वारा सार्वजनिक जगहों पर छठ का पर्व मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके बारे में द्वारका पुलिस उप नगरी द्वारका में अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को जागरूक कर रही है और उन्हें यह बता रही है कि इस बार वह छठ पूजा अपने घरों में या निजी स्थान पर ही मनाएं.
घूम-घूम कर माइक के जरिए कर रही है अनाउंमेंट
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका पुलिस ईआरवी वैन, क्यूआरटी वैन और बैटरी रिक्शा के माध्यम से द्वारका के जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस टीम घूम-घूम कर माइक से अनाउंसमेंट कर रही है. ताकि इलाके की सभी लोग इस बारे में जागरूक हो सकें और सरकार द्वारा छठ पूजा को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस के अनुसार ही अपने घर में रहकर पूजा करें.
लोगों को सरकारी गाइडलाइन से अवगत कराने की कोशिश
पुलिस के अनुसार द्वारका के विभिन्न इलाके मिक्स पापुलेशन वाले हैं, जहां भी जंपर छठ पूजा के लिए भीड़ देखने को मिलती है. इसलिए पुलिस टीम अपनी तरफ से यह पूरी कोशिश कर रही है कि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी गाइडलाइन से अवगत करवाया जा सके.
पुलिस की कोशिश लोग खुशी खुशी मना पाए छठ पूजा
इस तरह दिल्ली पुलिस कोशिश कर रही है कि लोग खुशी खुशी छठ पूजा मनाएं और साथ ही कोरोनावायरस के प्रकोप को भी रोका जा सके.