नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने में तैनात एक लेडी कॉन्स्टेबल ने आज दिन में अपने घर में सुसाइड कर लिया. मृतका की पहचान शारदा के रूप में हुई है, जो साल 2006 में बतौर कॉन्स्टेबल दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थी. फिलहाल द्वारका नॉर्थ थाने में तैनात थी और यहां भरत विहार स्थित ककरोला में रहती थी.
पर्सनल इश्यू के चलते किया सुसाइड
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके पति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, राजस्थान में कार्यरत है और उनके बच्चे भी राजस्थान के सीकर में पढ़ते हैं. पुलिस को पता चला कि यह पिलानी तहसील के बनगोठी की रहने वाली है, और काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी. मौके से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में पता चला है कि सुसाइड पर्सनल इश्यू के चलते किया है. और यह भी कहा है कि मरने के बाद उनके किसी भी रिश्तेदार को परेशान ना किया जाए.
दो रिलेटिव भी दिल्ली पुलिस में कार्यरत
बताया जा रहा है कि इनके दो रिलेटिव भी दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत है और इनके साथ कि कुछ समय पहले ही मृत्यु हुई थी. फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह पर्सनल इशू क्या था, जिसकी वजह से महिला कॉन्स्टेबल ने सुसाइड किया है.