नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने राहगीर से कैश लूट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों आरोपी एमसीडी के कर्मचारी हैं.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा के अनुसार द्वारका नार्थ थाने की पुलिस ने राहगीर से कैश लूटने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में कैश लेकर भागे तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई है.
इस तरह दिया लूट को अंजाम
पुलिस को पीड़ित युवक पंकज ने बताया कि द्वारका मेट्रो पिलर नंबर 804 के पास जब वो खड़ा था तो 3 लोग उसके पास आये और खड़े रहने का कारण पूछने लगे और उनके बीच कुछ बात-चीत हुई. आरोपियों को पीड़ित के पास कैश की जानकारी होने पर गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पीड़ित को पकड़ा, जबकि तीसरा आरोपी नवीन उसके पॉकेट से 20 हजार रुपये कैश लूट कर फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि दोनों एमसीडी में काम करते हैं.