नई दिल्ली: ड्रग्स की लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक स्नैचर को द्वारका नॉर्थ और जेल बेल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए इस स्नैचर की पहचान कुणाल उर्फ कुलदीप के रूप में हुई है जो मनसा राम पार्क कर आने वाला है. इसके पास से पुलिस ने एक बटनदार चाकू चोरी का मोबाइल और 2300 रुपये बरामद किए हैं.
7 मामलों में हैं शामिल
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, आरोपी स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 7 मामलों में शामिल हैं, जो इसने अपनी ड्रग्स की लत को पूरा करने की अंजाम दिए हैं. पुलिस के अनुसार, इस स्नैचर के बारे में जानकारी मिली थी जिस पर एक्शन लेते हुए द्वारका एसीपी सुनील कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विजेंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर दीपक, एएसआई सुरेंद्र, महेश, राकेश, बिजेंदर, हेड कांस्टेबल दीपक, जितेंद्र, कुलदीप, कांस्टेबल विनीत, मनीष और राजू की टीम ने ट्रैप लगाकर एनएसआईटी कैंपस के पास गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-त्रिची कस्टम ने जब्त किया 41.60 लाख का सोना
दूसरे राज्य से आए लोगों को बेचते थे फोन
पूछताछ में इस बदमाश ने बताया कि यह अपने साथी संदीप के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है और छीने हुए फोनों को यह दूसरे राज्य से आए लोगों को बेच देते हैं. और उनसे जो पैसे मिलते हैं उससे वह अपने नशे की लत को पूरा करते हैं. पुलिस अब इसके साथी संदीप को पकड़ने के लिए मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.