नई दिल्ली: दिल्ली में रह कर ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हो रहे नाइजीरियनों कि पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में मोहन गार्डन पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. ये दिल्ली में मोहन गार्डन इलाके में किराए पर रह रहा था. डीसीपी द्वारका ने बताया कि बिना वैलिड डॉक्यूमेंट्स के आरोपी को घर किराये पर देने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी कानून कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहन गार्डन पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विक्रम और कॉन्स्टेबल मुकेश की टीम ने बिना वीजा और पासपार्ट के रह रहे एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान नाइजीरिया के केसी बुसाना के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने उसे डॉक्यूमेंट्स देने के लिए पर्याप्त समय दिया था लेकिन जब वो डॉक्यूमेंट्स नहीं दे पाया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Riots: हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या के दो आरोपियों को जमानत मिली
वहीं द्वारका के बिंदापुर, डाबड़ी, द्वारका साउथ और मोहन गार्डन पुलिस ने मोबाइल चोरी के 6 अलग-अलग मामलों में मोबाइल को बरामद करते हुए इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे 6 रिसीवरों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों से मोबाइल फोन बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: फायर आर्म्स के 115 मामलों में शामिल आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिंदापुर पुलिस की टीम ने 3, जबकि डाबड़ी, द्वारका साउथ और मोहन गार्डेन पुलिस की टीमों ने 1-1 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने मोबाइल चोरी के वारदातों की शिकायत पर कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे 6 आरोपियों को भी पकड़ा है.