नई दिल्ली: लोगों को कोरोना वायरस के साथ जीना सिखाने के लिए सरकार द्वारा अब लॉकडाउन को अनलॉक किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए द्वारका फोरम ने द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह, द्वारका नॉर्थ, साउथ और सेक्टर-23 थाने के एसएचओ के साथ मिलकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया.
जिसमे द्वारका के विभिन्न सेक्टर से लगभग 200 से 250 गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना के चलते इलाके में उत्पन्न हो रही समस्याओं और चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई.
पुलिस को दिए गए सुझाव
आपको बता दें कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में द्वारका फोरम तरफ से प्रेसिडेंट सुशील कुमार, सेक्रेटरी अरविंदर सिंह छतवाल और ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल प्राशन शामिल थे. लोगों ने इस कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना से एहतियात बरतते हुए कोरोना बचाव के उपाय पुलिस के साथ साझा किए.
जिसमे लोगों ने कहा कि सड़क के किनारे बाजार में सजने वाली रेहड़ी पटरी को एक सुनिश्चित जगह दी जाएगी, जिससे कि वे शारीरिक दूरी का पालन कर सकें. इसके अलावा अतिक्रमण की समस्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
गाइडलाइंस को लेकर न हो लापरवाही
वही लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि रेहड़ी व ढाबे पर स्वच्छ खाना उपलब्ध हो. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की ओर से सुनिश्चित की गई गाइडलाइंस को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
इसके अलावा पुलिस द्वारा लोगों के बीच जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता भी फैलाई जानी चाहिए. इसके साथ-साथ लोगों ने द्वारका में डार्क स्पॉट, खराब सड़कें और अतिक्रमण जैसी समस्याओं का निपटारा करने के लिए पुलिस को सुझाव दिए.
इस पर एसीपी राजेंद्र सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर समस्याओं से निपटने का प्रयास किया जाएगा.