नई दिल्ली: द्वारका जिले की साइबर सेल ने चोरी या छीने हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए अभियान की शुरुआत की है. जिस कड़ी में जिले की साइबर सेल की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से 3 मोबाइल फोन ढूंढने में कामयाबी हासिल है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी के मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप में 3 लोगों को भी पकड़ा है.
मोबाइल की तलाश कर रही थी पुलिस
डीसीपी के अनुसार साइबर सेल की टीम डाबड़ी, उत्तम नगर और छावला थाने में दर्ज मोबाइल चोरी के 3 मामले में इन तीनों मोबाइल की तलाश कर रही थी. मोबाइल की तलाश करने के दौरान पुलिस ने इन मोबाइलों को ट्रेस किया, जिनकी लोकेशन शास्त्री नगर, उत्तम नगर और जय विहार दिखाई गई. पुलिस ने छापेमारी कर इन 3 मोबाइल को रिसीवर सहित ढूंढ निकाला और उन्हें संबंधित थाने में पुलिस के हवाले कर दिया. ताकि स्थानीय पुलिस मामले की में आगे की कार्रवाई कर सकें.
अभी भी की जा रही है पूछताछ
आपको बता दें कि इन 3 मामले में मोबाइल के रिसीवर की पहचान विक्रांत राम सिंह और राजा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले है. फिलहाल स्थानीय पुलिस इन मामलों में रिसीवर से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन मोबाइल को उन्होंने किससे खरीदा था और कितने समय से इसका प्रयोग कर रहा थे.