ETV Bharat / state

द्वारका: एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार - Anti Auto Theft Squad

एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड द्वारका ने एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चंदन के रूप में हुई है, वह दिल्ली पुलिस का घोषित बैड करैक्टर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 6:23 PM IST

द्वारका एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिला के कई थाना इलाकों में ऑटो लिफ्टिंग और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली पुलिस की नींद उड़ाने वाले एक शातिर स्नैचर को एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड द्वारका ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान चंदन के रूप में हुई है. यह दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करैक्टर है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पहले से स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 18 मामले चल रहे हैं. इसके पास से 4 मोबाइल, चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा किया गया है.

आरोपी को एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल वरुण, राजवीर, राजेश, मनोज, कांस्टेबल राकेश और अरविंद की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस लोकल इंटेलिजेंस सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लगातार हो रही ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को रोकने के लिए एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम को लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा की मधुर प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय

जिस जगह पर वारदात हुई वहां के सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया. उस रूट को भी चेक किया गया जहां से बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे थे. हेड कांस्टेबल वरुण को एक इंफॉर्मेशन मिली जिसके आधार पर बालाजी चौक पर ट्रैप लगाकर आरोपी चंदन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद तलाशी में उसके पास से कई मोबाइल बरामद किए गए. जिस मोटरसाइकिल से वह जा रहा था वह चोरी की निकली. उसकी निशानदेही पर चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई. आरोपी की गिरफ्तारी से मोहन गार्डन, द्वारका साउथ और रानहोला थाना के 4 मामलों का खुलासा किया गया है. आगे की और छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi espionage case: मुश्किलों से फिर घिरे मनीष सिसोदिया, जासूसी कराने के आरोप में CBI ने दर्ज किया केस

द्वारका एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिला के कई थाना इलाकों में ऑटो लिफ्टिंग और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली पुलिस की नींद उड़ाने वाले एक शातिर स्नैचर को एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड द्वारका ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान चंदन के रूप में हुई है. यह दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करैक्टर है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पहले से स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 18 मामले चल रहे हैं. इसके पास से 4 मोबाइल, चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा किया गया है.

आरोपी को एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल वरुण, राजवीर, राजेश, मनोज, कांस्टेबल राकेश और अरविंद की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस लोकल इंटेलिजेंस सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लगातार हो रही ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को रोकने के लिए एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम को लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा की मधुर प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय

जिस जगह पर वारदात हुई वहां के सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया. उस रूट को भी चेक किया गया जहां से बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे थे. हेड कांस्टेबल वरुण को एक इंफॉर्मेशन मिली जिसके आधार पर बालाजी चौक पर ट्रैप लगाकर आरोपी चंदन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद तलाशी में उसके पास से कई मोबाइल बरामद किए गए. जिस मोटरसाइकिल से वह जा रहा था वह चोरी की निकली. उसकी निशानदेही पर चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई. आरोपी की गिरफ्तारी से मोहन गार्डन, द्वारका साउथ और रानहोला थाना के 4 मामलों का खुलासा किया गया है. आगे की और छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi espionage case: मुश्किलों से फिर घिरे मनीष सिसोदिया, जासूसी कराने के आरोप में CBI ने दर्ज किया केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.