नई दिल्ली: कोरोना को लेकर जहां एक तरफ दिल्ली की कई जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वही दूसरी तरफ द्वारका के नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे वाली सड़क पर कूड़े का ढेर लगता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गयी है. जिस कारण सफाई कर्मियों ने यहां से कूड़ा उठाना बंद कर दिया है. हालांकि आम दिनों में इस जगह से कूड़ा उठाने के लिए एमसीडी की गाड़ी आती थी. लेकिन 2 दिनों में यहां एक बार भी एमसीडी की गाड़ी नहीं आई है. जिस कारण यहां कूड़े का ढेर लगता जा रहा है.
सरकार नहीं दे रही ध्यान
आपको बता दें की दिल्ली सरकार इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बसें, ऑटों, मेट्रो, मॉल, मार्केट आदि सभी को सैनिटाइज करवा रही है. लेकिन जगह-जगह इस तरह के लग रहे कूड़े के ढेर की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यह हम सभी जानते है कि रेजिडेंशियल एरिया में पड़े कूड़े के ढेर से बीमारियों के होने का खतरा ज्यादा रहता है. लेकिन बावजूद इसके जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगते दिखाई दे रहे है.
सरकार को निकलना चाहिए कोई उपाए
स्थानीय लोगों के अनुसार लॉकडाउन के बाद से उनके इलाके में एमसीडी की गाड़ी आनी बंद हो गयी है. जिसमे एमसीडी के कर्मचारियों को भी कसूर वार नहीं ठहरा सकते, क्योंकि कोई भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है. लेकिन सरकार को इसका कोई दूसरा उपाए जरूर निकलना चाहिए. जिससे की लोग कोरोना और कूड़े के ढेर, दोनों ही समस्या से बाहर निकल सकें.