नई दिल्ली: दिल्ली की प्रेम नगर थाना पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए महज 24 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान दुर्गेश कुमार उर्फ भोला, पवन कुमार और प्रवेश के रूप में हुई है. आरोपियों ने पहले साथ में शराब पी और शराब लाने के विवाद के दौरान साथियों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. फिलहाल पुलिस आरोपियों के एक अन्य साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में सौतेली मां बनी हैवान, बच्चे के पैर में पत्थर बांधकर सीवर टैंक में डाला, जानें पूरा मामला
रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को दोपहर के समय प्रेम नगर पुलिस को अगर नगर के राम लीला मैदान में एक लड़के की हत्या के संबंध में एक सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां पुलिस टीम ने पाया कि मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान अजीत उर्फ विक्की के रूप में हुई, जो इसी इलाके में रहता था. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया. पुलिस टीम ने मौके पर से क्रॉइम और फोरेंसिक टीम की सहायता से सबूत इक्ट्ठा किए. इसके अलावा अपने लोकल इनपुट की सहायता से आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार लिया.
एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार के मुताबिक पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि एक नाबालिग समेत पांच लोग अजीत के साथ राम लीला मैदान में शराब पी रहे थे. इस दौरान अजीत उर्फ विक्की से उन्होंने शराब लाने की बात कही थी. बस इसी बात को लेकर अजीत से उनका विवाद हो गया. यह विवाद हाथापाई में बदल गया और हाथापाई के बीच उस पर हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात के बाद सभी मौके पर से फरार हो गए थे. बहरहाल अब पुलिस टीम इनके एक फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!