नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट के बाद दिल्ली सरकार की ओर से बसों को चलाए जाने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद दिल्ली में बस सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से विभिन्न बस डिपो पर, बसों को रवाना करने से पहले उन्हें पूरी तरह से सैनेटाइज किया जा रहा है. ताकि, उसके अंदर वायरस की संभावना पूरी तरह से खत्म हो सके.
हर एक चक्कर के बाद बस में सैनिटाइजेशन
आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह डिपो से बस के बाहर निकलने से पहले उसे सैनेटाइज किया जा रहा है. डिपो के अधिकारी का कहना है कि बसों की ओर से लगाए गए हर एक फेरे के बाद उन्हें डिपो के अंदर सैनेटाइज किया जाता है ताकि बसों में सफर करने वाले यात्री इस वायरस से बच सकें.
डिपो को भी किया जा रहा सैनेटाइज
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली सरकार के निर्देश पर बसों को ही नहीं बल्कि बस डिपो पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि वहां मौजूद सभी बस ड्राइवर और कंडक्टर भी सुरक्षित रह सकें.
20 से ज्यादा सवारी ना बैठाने के निर्देश
इसके अलावा सड़कों पर बसों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए भी ड्राइवर और कंडक्टर को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि बस में किसी भी सूरत में 20 से ज्यादा सवारियों को ना बैठे हैं. साथ ही बसों में चढ़ने वाली सवारी को दूरी बनाकर चढ़ने के लिए जागरूक करें.