नई दिल्ली: नालों की सफाई ना होने से परेशान द्वारका वासियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. अब द्वारका के नालों की सफाई के लिए संबंधित प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारी लगा दिए हैं. ताकि ठंड आने से पहले सभी नालों की सफाई करवाई जा सके.
जल निकासी के साथ बदबू की थी समस्या
द्वारका सेक्टर-16 के नाले की सफाई ना होने से वह पूरा भर गया था. जिसके कारण ना सिर्फ जल निकासी की समस्या पैदा हो रही थी, बल्कि वहां से आने-जाने वाले लोगों को बदबू का भी सामना करना पड़ रहा था.
अन्य सेक्टरों में भी नालों का यही हाल
आपको बता दें कि यह हाल सिर्फ सेक्टर-16 ही नहीं, बल्कि द्वारका के अन्य सेक्टरों की नालों का भी है. जिसको लेकर स्थानीय निवासी आए दिन प्रशासन से शिकायत करते रहते हैं.
शुरू की नाले की सफाई
ऐसे में अब संबंधित प्रशासन ने लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नालों की सफाई भी शुरु करवा दी है. जिससे कि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त हो सके और बदबू की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिल सके.