नई दिल्लीः राजौरी गार्डन सहित डीएम ऑफिस में भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन को लेकर सरकार द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
डीएम कार्यालय में एंट्री लेने से पहले हर व्यक्ति की जांच की जाती है और थर्मामीटर से व्यक्ति का बॉडी टेंपरेचर मापा जाता है. जब सुनिश्चित हो जाता है कि व्यक्ति का तापमान जरूरी मापदंड के अनुसार है. तभी उन्हें डीएम ऑफिस के अंदर एंट्री दी जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं, डीएम ऑफिस के गेट पर सिविल डिफेंस का जवान मास्क लगाकर तैनात है और एक-एक कर ऑफिस के अंदर आने वाले लोगों का टेंपरेचर चेक कर रहा है.
इसी तरह के थर्मामीटर पुलिस स्टेशन के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं. जिससे इमरजेंसी सेवा में आने वाले लोगों की जांच की जा सके. यदि इस दौरान कोई कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन के लिए भेजा जा सके.