नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. कोविड का नया वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. जिसकी रोक-थाम के लिए दिल्ली सरकार पाबंदियों के साथ जगह-जगह जांच और वैक्सीनेशन कैम्प भी लगा रही है. इसके अलावा आरडब्लूए के लोग भी स्थानीय स्तर पर बचाव के लिए पहल और उपाय कर रहे हैं.
तस्वीरें द्वारका सेक्टर 16 के स्टूडियो अपार्टमेंट के पास की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट और आरडब्लूए की टीम स्थानीय लोग और राहगीरों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
उन्होंने बताया कि सोसाइटी के आसपास के लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है, आसपास के रिक्शा चालक भी जरूरत पड़ने पर सोसाइटी के अंदर आते हैं. इन चीजों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. जिससे संक्रमण के खतरे से बचा जा सकें और सोसाइटी तक ये संक्रमण ना पहुंच पाए.
इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सावधानी और सोशल डिस्टेंसिन्ग ही कोरोना से लोगों को बचा सकती है. इसलिए लोगों को भीड़ से बचने की जरूरत है. लोग सुरक्षित रहें, हाथों को लगातार साफ करते रहें और मास्क पहने.