ETV Bharat / state

Delhi Crime: शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो गर्लफ्रेंड ने उसके बेटे की कर दी हत्या, पढ़ें पूरी कहानी - बॉयफ्रेंड की बेवफाई से नाराज होकर बेटे को मारा

इंद्रपुरी इलाके में हुई 11 साल के बच्चे की हत्या मामले का खुलासा दिल्ली पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने कातिल महिला को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 300 CCTV कैमरे और तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को सफलता मिली है. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि अपने प्रेमी की बेवफाई से नाराज होकर उसके मासूम बेटे की हत्या की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में हुई 11 साल के बच्चे के हत्या उसके पिता की गर्लफ्रेंड ने ही की थी. दिल्ली पुलिस ने 300 सीसीटीवी कैमरे और तीन दिन की कड़ी मशक्क्त के बाद इस मामले का खुलासा किया है. 11 साल के दिव्यांश की बीते दिनों गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी महिला ने हत्या के बाद बच्चे के शव को घर के बेड में ही छिपा दिया था.

जानिए, क्यों हुई थी हत्याः पुलिस ने बताया कि अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई से नाराज होकर महिला ने उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी. घर में सोते समय 10 अगस्त की दोपहर दिव्यांश की गला घोंटकर हत्या की गई थी. बताया जा रहा है कि 2019 से महिला और दिव्यांश के पिता जितेंद्र लिव-इन रिलेशनशिप में थे. जितेंद्र ने महिला से अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी करने का वादा किया था, लेकिन 2022 में वह छोड़कर वापस अपनी पत्नी और बेटे दिव्यांश के साथ रहने लगा था. इसी बात से महिला नाराज थी और जितेंद्र को सबक सिखाना चाहती थी. महिला को लगता था कि जितेंद्र ने अपने बेटे दिव्यांश के कारण उससे शादी के लिए इनकार कर दिया, जिसके बाद वो दिव्यांश को जितेंद्र और खुद के बीच का कांटा मानने लगी थी और उसकी हत्या कर दी.

  • #WATCH | Ravinder Yadav, Special CP, Delhi Police Crime Branch says, "A few days back, the body of an 11-year-old child was found in a bed box in Inderpuri. We have arrested Pooja, the woman friend of his father, Jitender. CCTV visuals showed a woman in a blue-coloured attire.… pic.twitter.com/HK3M6zdauC

    — ANI (@ANI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैसे दिया हत्या को अंजामः महिला ने 10 अगस्त को एक कॉमन फ्रेंड से इंद्रपुरी में जितेंद्र के घर का पता पूछा. और जब वहां पहुंची तो घर का दरवाजा खुला था. मासूम दिव्यांश बेड पर सो रहा था. घर में कोई नहीं था. तभी महिला ने मौके का फायदा उठाया और मासूम की जान ले ली. इसके बाद उसी बेड में लाश को छिपाकर भाग गई.

पुलिस का बयानः स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 10 अगस्त को हत्या की वारदात हुई थी. जिसमें 11 साल के बच्चे दिव्यांश की बॉडी उसी के घर के अंदर बेड से मिली थी. पुलिस को शुरू से ही महिला पर शक था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से महिला की पहचान की. उसके बाद उसको ट्रेस करने के लिए नजफगढ़-नागलोई रोड पर रणहौला, निहाल विहार और दिलशान गार्डन इलाके के करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. तब जाकर आरोपी महिला को बक्करवाला इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में हुई 11 साल के बच्चे के हत्या उसके पिता की गर्लफ्रेंड ने ही की थी. दिल्ली पुलिस ने 300 सीसीटीवी कैमरे और तीन दिन की कड़ी मशक्क्त के बाद इस मामले का खुलासा किया है. 11 साल के दिव्यांश की बीते दिनों गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी महिला ने हत्या के बाद बच्चे के शव को घर के बेड में ही छिपा दिया था.

जानिए, क्यों हुई थी हत्याः पुलिस ने बताया कि अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई से नाराज होकर महिला ने उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी. घर में सोते समय 10 अगस्त की दोपहर दिव्यांश की गला घोंटकर हत्या की गई थी. बताया जा रहा है कि 2019 से महिला और दिव्यांश के पिता जितेंद्र लिव-इन रिलेशनशिप में थे. जितेंद्र ने महिला से अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी करने का वादा किया था, लेकिन 2022 में वह छोड़कर वापस अपनी पत्नी और बेटे दिव्यांश के साथ रहने लगा था. इसी बात से महिला नाराज थी और जितेंद्र को सबक सिखाना चाहती थी. महिला को लगता था कि जितेंद्र ने अपने बेटे दिव्यांश के कारण उससे शादी के लिए इनकार कर दिया, जिसके बाद वो दिव्यांश को जितेंद्र और खुद के बीच का कांटा मानने लगी थी और उसकी हत्या कर दी.

  • #WATCH | Ravinder Yadav, Special CP, Delhi Police Crime Branch says, "A few days back, the body of an 11-year-old child was found in a bed box in Inderpuri. We have arrested Pooja, the woman friend of his father, Jitender. CCTV visuals showed a woman in a blue-coloured attire.… pic.twitter.com/HK3M6zdauC

    — ANI (@ANI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैसे दिया हत्या को अंजामः महिला ने 10 अगस्त को एक कॉमन फ्रेंड से इंद्रपुरी में जितेंद्र के घर का पता पूछा. और जब वहां पहुंची तो घर का दरवाजा खुला था. मासूम दिव्यांश बेड पर सो रहा था. घर में कोई नहीं था. तभी महिला ने मौके का फायदा उठाया और मासूम की जान ले ली. इसके बाद उसी बेड में लाश को छिपाकर भाग गई.

पुलिस का बयानः स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 10 अगस्त को हत्या की वारदात हुई थी. जिसमें 11 साल के बच्चे दिव्यांश की बॉडी उसी के घर के अंदर बेड से मिली थी. पुलिस को शुरू से ही महिला पर शक था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से महिला की पहचान की. उसके बाद उसको ट्रेस करने के लिए नजफगढ़-नागलोई रोड पर रणहौला, निहाल विहार और दिलशान गार्डन इलाके के करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. तब जाकर आरोपी महिला को बक्करवाला इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा

Last Updated : Aug 16, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.