नई दिल्ली: पंजाब से आए किसान, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती के चलते दिल्ली में नहीं घुस पाए. ऐसे में वे झाडोदा बॉर्डर से दिल्ली घुसने की कोशिश कर रहे हैं. जिनको रोकने के लिए भी पुलिस तैनात है.
पुलिस बल के साथ मौजूद डीसीपी और एसीपी
इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा, एसीपी नजफगढ़ जोगिंदर सिंह जून, एसएचओ बाबा हरिदास नगर जगतार सिंह, नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार मौके पर मौजूद है. जो झरोदा बॉर्डर से दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे किसानों को समझा कर वापस भेज रहे हैं.
किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल
पंजाब से आए किसान दिल्ली में ना घुस सके इसके लिए दिल्ली पुलिस दिल्ली और हरियाणा के हर बॉर्डर पर घेराबंदी कर तैनात है. इस क्रम में दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए ना सिर्फ आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए गए बल्कि उनके ऊपर वाटर कैनन से भी पानी की बौछार करवाई गई जिससे कि वह लोग वापस चले जाएं.