ETV Bharat / state

झाड़ौदा कलां: सैनिक एन्क्लेव और सूर्या कुंज में बनी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई - Najafgarh SDM

नजफगढ़ के झाड़ौदा कलां के पास सैनिक एन्क्लेव और सूर्या कुंज में कृषि भूमि पर कटी अवैध कॉलोनी (illegal colony) पर नजफगढ़ एसडीएम (Najafgarh SDM) की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की.

Demolition against illegal construction  in Jhadoda Kalan of Najafgarh delhi
वैध कॉलोनी पर की गई कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ के झाड़ौदा कलां के पास सैनिक एन्क्लेव पार्ट टू (Sainik Enclave Part Two) और सूर्या कुंज (surya kunj) में 5 एकड़ में खेती की जमीन पर अवैध कॉलोनी में कटे प्लाटों पर हुए निर्माणों को नजफगढ़ एसडीएम की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने तोड़ दिया है. खेती की जमीन कटे इन प्लाटों पर की गयी चार दीवारी पर तोड़फोड़ (demolition) की कर्रवाई बड़े शांतिपूर्ण तरीके से हुई. वहीं तोड़फोड़ की कर्रवाई के समय मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

अवैध कॉलोनी पर की गई बड़ी कार्रवाई

बता दें कि राजस्व विभाग द्वारा मना करने के बावजूद भी सैनिक एन्क्लेव पार्ट टू और सर्या कुंज में खेती की जमीन पर कॉलोनाइजरों ने अवैध प्लॉटों की कटिंग की थी. लोगो ने यहां पर अवैध रूप से ढाई तीन मंज़िला घरो का निर्माण भी कर लिया था. फिलहाल कोरोना काल को देखते हुए नजफगढ़ एसडीएम (Najafgarh SDM) की तरस से सिर्फ उन प्लाटों पर कर्रवाई की गई, जिन्होंने चार दीवारी कर अवैध निर्माण कर लिया था. नजफगढ़ एसडीएम के बार बार मना करने के बावजूद भी यहां पर प्लाटों पर अवैध निर्माण जारी था.

नजफगढ़ के एसडीएम विनय कौशिक (Najafgarh SDM Vinay Kaushik) ने बताया कि नजफगढ़ में खेती की जमीन पर कटी सभी अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया बार-बार मना करने पर भी लोग अवैध निर्माण करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं, इतना ही नहीं वह विभाग द्वारा चिपकाये गए नोटिस को भी फाड़ कर फेंक रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-नजफगढ़ के झाड़ौदा कलां गांव के पास कटी अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

उन्होंने बताया कि वह बार बार इन अवैध कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन काटने के लिए बिजली कंपनी BSES को लिख चुके हैं. एसडीएम विनय कौशिक का कहना है कि ऐसे कॉलोनाइज़रो पर बाबा हरिदास नगर थाने में मामला भी दर्ज़ कराया गया है, जो तोड़फोड़ की कर्रवाई के बाद भी फिर से प्लोटिंग कर अवैध निर्माण करवा रहे हैं. फिलहाल राजस्व विभाग द्वारा नजफगढ़ में कटी अवैध कालोनियों को चिंहित किया जा रहा है और उन पर भी तोड़फोड़ की करवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: नजफगढ़ के झाड़ौदा कलां के पास सैनिक एन्क्लेव पार्ट टू (Sainik Enclave Part Two) और सूर्या कुंज (surya kunj) में 5 एकड़ में खेती की जमीन पर अवैध कॉलोनी में कटे प्लाटों पर हुए निर्माणों को नजफगढ़ एसडीएम की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने तोड़ दिया है. खेती की जमीन कटे इन प्लाटों पर की गयी चार दीवारी पर तोड़फोड़ (demolition) की कर्रवाई बड़े शांतिपूर्ण तरीके से हुई. वहीं तोड़फोड़ की कर्रवाई के समय मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

अवैध कॉलोनी पर की गई बड़ी कार्रवाई

बता दें कि राजस्व विभाग द्वारा मना करने के बावजूद भी सैनिक एन्क्लेव पार्ट टू और सर्या कुंज में खेती की जमीन पर कॉलोनाइजरों ने अवैध प्लॉटों की कटिंग की थी. लोगो ने यहां पर अवैध रूप से ढाई तीन मंज़िला घरो का निर्माण भी कर लिया था. फिलहाल कोरोना काल को देखते हुए नजफगढ़ एसडीएम (Najafgarh SDM) की तरस से सिर्फ उन प्लाटों पर कर्रवाई की गई, जिन्होंने चार दीवारी कर अवैध निर्माण कर लिया था. नजफगढ़ एसडीएम के बार बार मना करने के बावजूद भी यहां पर प्लाटों पर अवैध निर्माण जारी था.

नजफगढ़ के एसडीएम विनय कौशिक (Najafgarh SDM Vinay Kaushik) ने बताया कि नजफगढ़ में खेती की जमीन पर कटी सभी अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया बार-बार मना करने पर भी लोग अवैध निर्माण करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं, इतना ही नहीं वह विभाग द्वारा चिपकाये गए नोटिस को भी फाड़ कर फेंक रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-नजफगढ़ के झाड़ौदा कलां गांव के पास कटी अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

उन्होंने बताया कि वह बार बार इन अवैध कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन काटने के लिए बिजली कंपनी BSES को लिख चुके हैं. एसडीएम विनय कौशिक का कहना है कि ऐसे कॉलोनाइज़रो पर बाबा हरिदास नगर थाने में मामला भी दर्ज़ कराया गया है, जो तोड़फोड़ की कर्रवाई के बाद भी फिर से प्लोटिंग कर अवैध निर्माण करवा रहे हैं. फिलहाल राजस्व विभाग द्वारा नजफगढ़ में कटी अवैध कालोनियों को चिंहित किया जा रहा है और उन पर भी तोड़फोड़ की करवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.