नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मंगलवार को राजनीति के कई बड़े चेहरे जनसभा करने चुनावी रण में उतरेंगे. जहां गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज जनसभा करेंगे.
इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पश्चिम बंगाल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित भाजपा के कई सांसद 37 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में होगी तो वहीं अमित शाह की जनसभाएं कस्तूरबा नगर, कालकाजी और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगी. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पटपड़गंज और ओखला में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. इससे पहले वह तबीयत खराब होने के लिए कई जनसभाएं व रोड शो स्थगित कर चुके हैं.
28 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath , राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP की दिल्ली में जनसभाओं की सूची !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 28, 2025
दिल्ली में अबकी बार भाजपा सरकार pic.twitter.com/LT8KMFikPH
'आप' के खेमे से ये मैदान में: वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घोंडा और करावल नगर विधानसभा में जनसभाएं करेंगे. उनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विश्वास नगर औृ गांधीनगर में जनसभा और जंगपुरा में रोड शो करेंगे. उधर आप सांसद संजय सिंह अंबेडकर नगर और देवली विधानसभा में जनसभा और हरभजन सिंह बिजवासन और कालकाजी में रोड शो करेंगे.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की आज होने वाली जनसभाएं🙌 pic.twitter.com/dqX5UZdzCV
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2025
कल पीएम मोदी की एंट्री: उधर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोंडा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली से भाजपा यमुना पार की 16 विधानसभा सीटों पर माहौल बनाने का प्रयास करेगी. भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, एक और रैली आयोजित करने की तैयारी चल रही है, लेकिन उसके लिए जगह फाइनल नहीं हुई है. वहीं दो या तीन फरवरी को पीएम मोदी दूसरी रैली कर सकते हैं.
कल दिनांक 28 जनवरी 2025 को नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी शाम 4:00 बजे पटपड़गंज विधानसभा,उसके बाद शाम 6:00 बजे ओखला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 27, 2025
आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/sBc7PZ6LJN
यह भी पढ़ें-