नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश होने से लोगो को तेज गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो जाने से लोग आनन्द भी ले रहे हैं. वहीं ये बारिश राहगीरों के लिए आफत बनती नजर आ रही है. कुछ देर की बारिश से दिल्ली के नजफगढ़ बाजार इलाके की सड़कें पानी-पानी होती नजर आई. सड़कों पर कई फीट बारिश का पानी भर गया और कुछ देर की बारिश लोगों के लिए आफत बनती नजर आई.
दिल्ली के नजफगढ़ की तस्वीरो में देखा जा सकता है कि किस कदर पानी सड़कों और गलियों में भरा है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जहां देखो पानी ही पानी नजर आ रहा है. नजफगढ़ इलाके के लोगों का घर से निकलना इस जलभराव के कारण बंद हो गया है. हालात साफ बता रहे हैं कि MCD से लेकर PWD ने कोई सफाई का काम नहीं किया. सफाई के नाम पर कितना खर्च हर साल किया जाता है, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इतना टैक्स देने के बाद भी राजधानी में ये हालात है कि कोई भी शख्स बारिश के दिनों में पैदल निकलने की हिम्मत नहीं कर सकता.
जलभराव की वजह से MB रोड पर लगा जाम
बुधवार को हुए बारिश के बाद दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक एमजी रोड पर जल भराव हो गया, जिसके कारण यहां जाम लगा. जाम की वजह से लोगों को परेशानी होती हुई नजर आई. एमबी रोड पर यात्रा करने वाले लोगों ने बताया कि बारिश के बाद एमबी रोड पर जलभराव हो गया है. जल भराव के कारण करीब 1 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है, जिससे गाड़ियां रेंगती रही और हमें जाम में फंसना पड़ा है. वहीं लोगों ने बताया कि जलभराव के कारण गड्ढों का पता नहीं चल रहा है, इसलिए हादसे होने का खतरा बढ़ गया और लोगों की गाड़ियां गड्ढे में गिर कर बंद हो जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Rain In Delhi: इंडिया गेट पर बरसात में भीगते हुए नजर आए सैलानी, मौसम का ले रहे आनंद