नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक जागरूकता अभियान(लेन ड्राइविंग) की शुरुआत की है. जिसमे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सड़क पर चलने वाले लोगों को हमेशा अपनी लेन में चलने के लिए जागरूक कर रही हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस लॉकडाउन के खुलने के बाद से सड़कों पर 30-40 प्रतिशत यातायात में वृद्धि हुई है.
पुलिस के अनुसार अपनी लाइन में चलने से सड़क दुर्घटना के हादसों में काफी कमी आ सकती है. इसको सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने कुछ कठोर नियम भी बनाए हैं. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार लेन बदलकर दूसरी लेन में ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार भी ऐसा करने पर 1500 रुपये जुर्माना किया जाएगा. वही कमर्शियल वाहनों पर यह चालान बहुत महंगा है, जिसमे उन्हें अपने लेन में ना चलने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना और नॉन मोटराइज लेन में चलने पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा.
राजघाट से पंजाबी बाग तक अभियान
आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जरिए यह अभियान दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर राजघाट से शांतिवन, मजनू का टीला और पीरागढ़ी से होते हुए पंजाबी बाग तक चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस की माने तो उन्होंने इस रूट पर ही अभी इसलिए शुरू किया है क्योंकि इस रूट पर सभी के लिए अलग-अलग लेन बनाई गई है. जिससे वह लोग आसानी से इस अभियान से जुड़कर सड़क नियमों का पालन कर सकते हैं.
मीडिया के जरिए जागरूकता
इस अभियान को प्रभावशाली बनाने और जन-जन को जागरूक करने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एफएम रेडियो जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है.