नई दिल्ली : देश की राजधानी में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) को लेकर यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दी पूरी जानकारी साझा की है. एक ओर जहां पूरी राजधानी में 15 अगस्त की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं, वहीं दिल्ली पुलिस की जोन-1 की टीम के द्वारा दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Delhi Police Headquarters) में एक प्रेस वार्ता (Press Conference) का आयोजन करते रूट डायवर्जन समेत अन्य कई चीजों की जानकारी दी गयी.
बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस के डीसीपी ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) को नक्शे के द्वारा विस्तार से समझाया और बताया कि किस तरह किस रूट पर बदलाव होगा और कौन सा रूट बंद रहेगा. यह जानकारी साझा करने के पीछे पुलिस की मंशा थी कि जनता को पहले से रास्तों को लेकर जानकारी रहे, ताकि वह घर से निकलने के पहले अपना प्लान बना सकें।
डीसीपी ट्रैफिक चंद्र कुमार सिंह (DCP Traffic Chandra Kumar Singh) ने बताया कि 12 अगस्त की रात 12:00 बजे से 15 अगस्त तक ट्रैफिक की नियमावली और दिशा निर्देश के द्वारा ट्रैफिक से प्रभावित एरिया को संचालित किया जाएगा. साथ ही मेट्रो संचालन के बारे में विस्तार से बताया गया.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के सरकारी विभागों में अब कैब की तरह इस्तेमाल नहीं हो सकेंगे प्राइवेट वाहन
डीसीपी ट्रैफिक चंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस दौरान दिल्ली के सभी 18 बॉर्डर को सील रहेंगे. दिल्ली के अंदर कई मार्गों को बंद कर दिया गया है, जबकि कई रुट पर हैवी व्हीकल और बसों के चलने पर पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके अलावा लाल किले के आसपास सुबह 4 बजे से किसी भी तरह की गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो कि सुबह 11 बजे तक लागू रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप