नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना के साथ-साथ गर्मी भी चरम पर है. लेकिन इस दौरान भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रही है. वहीं सोमवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दूध बांटा गया.
दक्षिणी पश्चिमी जिले के लगभग सभी पुलिस पिकेट्स पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दूध बांटा गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसीपी संकेत कौशिक का कहना है कि दिल्ली में करोना वायरस लगातार तेजी से बढ़ रहा है और दिल्ली में गर्मी भी इस वक्त चरम सीमा पर है. ऐसे में दिल्ली पुलिस जरूरतमंदों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है और आज सभी पिकेट्स पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दूध बांटा गया.
आपको बता दें कि जब से लॉकडाउन हुआ था तभी से दिल्ली पुलिस ने जरूरतमंदों की सेवा करनी शुरू कर दी थी. लेकिन अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक नया रूप देखा जा रहा है जोकि जरूरतमंदों की खुलकर मददकर कर रही है और उन्हें दूध बांट रही है.