ETV Bharat / state

दिल्लीः स्पेशल सेल ने मेवाती गैंग के एक बदमाश काे किया गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम की खबरें

मेवाती गैंग के बदमाश लाेग भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर एटीएम के अंदर और बाहर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. एटीएम बदलकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. एक साथ कई वारदात को अंजाम देने के बाद वापस मेवात फरार हो जाते हैं. नजफगढ़, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, बिंदापुर में इस तरह की कई वारदात सामने आने के बाद इनको पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया. स्पेशल सेल ने एक बदमाश काे गिया.

मेवाती गैंग
मेवाती गैंग
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 3:43 PM IST

नई दिल्लीः मेवाती गैंग के एक बदमाश को द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से हथियार, 15 एटीएम कार्ड और बाइक बरामद किए गए. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 20 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान समीन के रूप में हुई है. यह हरियाणा के नूह जिला का रहने वाला है.

यह मेवाती गैंग का मेंबर है. ये लाेग भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर एटीएम के अंदर और बाहर ठगी की वारदात को अंजाम देता है. एटीएम बदलकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. एक साथ कई वारदात को अंजाम देने के बाद वापस मेवात फरार हो जाते हैं. नजफगढ़, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, बिंदापुर में इस तरह की कई वारदात सामने आने के बाद इनको पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था.

एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार, करतार सिंह, सतपाल, हेड कांस्टेबल अजय और राजकुमार की टीम ने वारदात वाली जगह पर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. लोकल इंटेलिजेंस के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली. जिसमें पुलिस को पता चला कि इस तरह की वारदात को मेवाती गैंग अंजाम दे रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने जांच को आगे बढ़ाया. द्वारका सेक्टर 17 में वारदात काे अंजाम देने के फिराक में पहुंचे बदमाश काे दबोच लिया गया.

इसे भी पढ़ेंः स्पेशल सेल ने एटीएम तोड़ने वाले मेवाती गिरोह के दो बदमाशाें को किया गिरफ्तार

जिस मोटरसाइकिल से आया था उसे भी जब्त कर लिया गया. बाइक रोहिणी जिला के केएन काटजू मार्ग थाना इलाके से चुराई गई थी. तलाशी में इसके पास से 15 एटीएम कार्ड बरामद किए गए. इसके अलावा देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये. पूछताछ में समीन ने पुलिस को बताया कि वह इसी साल जनवरी में तिहाड़ जेल से छूटकर बाहर आया था. दिल्ली के अलावा गुजरात, मुंबई और पुणे में अपने साथियों के साथ मिलकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने द्वारका नॉर्थ थाने में आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज करवाया है. इसकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर, बिंदापुर, नजफगढ़, मोहन गार्डन के 20 मामलों का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्लीः मेवाती गैंग के एक बदमाश को द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से हथियार, 15 एटीएम कार्ड और बाइक बरामद किए गए. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 20 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान समीन के रूप में हुई है. यह हरियाणा के नूह जिला का रहने वाला है.

यह मेवाती गैंग का मेंबर है. ये लाेग भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर एटीएम के अंदर और बाहर ठगी की वारदात को अंजाम देता है. एटीएम बदलकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. एक साथ कई वारदात को अंजाम देने के बाद वापस मेवात फरार हो जाते हैं. नजफगढ़, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, बिंदापुर में इस तरह की कई वारदात सामने आने के बाद इनको पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था.

एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार, करतार सिंह, सतपाल, हेड कांस्टेबल अजय और राजकुमार की टीम ने वारदात वाली जगह पर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. लोकल इंटेलिजेंस के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली. जिसमें पुलिस को पता चला कि इस तरह की वारदात को मेवाती गैंग अंजाम दे रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने जांच को आगे बढ़ाया. द्वारका सेक्टर 17 में वारदात काे अंजाम देने के फिराक में पहुंचे बदमाश काे दबोच लिया गया.

इसे भी पढ़ेंः स्पेशल सेल ने एटीएम तोड़ने वाले मेवाती गिरोह के दो बदमाशाें को किया गिरफ्तार

जिस मोटरसाइकिल से आया था उसे भी जब्त कर लिया गया. बाइक रोहिणी जिला के केएन काटजू मार्ग थाना इलाके से चुराई गई थी. तलाशी में इसके पास से 15 एटीएम कार्ड बरामद किए गए. इसके अलावा देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये. पूछताछ में समीन ने पुलिस को बताया कि वह इसी साल जनवरी में तिहाड़ जेल से छूटकर बाहर आया था. दिल्ली के अलावा गुजरात, मुंबई और पुणे में अपने साथियों के साथ मिलकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने द्वारका नॉर्थ थाने में आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज करवाया है. इसकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर, बिंदापुर, नजफगढ़, मोहन गार्डन के 20 मामलों का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.