नई दिल्ली: ऑन रोड कैदियों को बेहतर चिकित्सा देने के लिए दिल्ली कारागार विभाग ने 7 PT एम्बुलेंस को GEM पोर्टल के माध्यम से खरीदा है. ये एम्बुलेंस BS VI अनुपालन के हैं और इनमें 9+P+D बैठने की क्षमता है. एम्बुलेंस की आपूर्ति मेसर्स फोर्स मोटर्स लिमिटेड द्वारा की जाती है.
ये एम्बुलेंस जेल विभाग को तिहाड़, रोहिणी और मंडोली परिसरों से दैनिक आधार पर ओपीडी और आपात स्थितियों के लिए जेल के बाहर विभिन्न अस्पतालों में कैदियों को ले जाने की क्षमता में इजाफा करेगा. इन एम्बुलेंसों के जुड़ने से जेल के कैदियों को दी जा रही चिकित्सा सहायता और आसान हो जाएगी.
इन एम्बुलेंसों को ट्रांजिट के दौरान कैदियों की सुरक्षा और सुरक्षा की आवश्यकताओं के अनुसार आगे संशोधित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: North East Girls के खिलाफ दिल्ली में घटे अपराध, SPUNER सेल को मिली सफलता
एंबुलेंस मेसर्स फोर्स मोटर्स कंपनी से जेल मुख्यालय तिहाड़ में DG (जेल) संदीप गोयल, AIG (कारागार) मुकेश प्रसाद, DIG (कारागार) मंडोली राजेश चोपड़ा, DIG (कारागार) मुख्यालय तिहाड़ MT कॉम और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया.
इसे भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले 6 जवानों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी दिल्ली सरकार