नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं काफी बढ़ रही है. वहीं, पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता भी मिल रही है. पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके से पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है. वहीं पुलिस ने भर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उधर द्वारका जिले में पुलिस ने हत्या, डकैती और दंगा फैलाने के एक आरोपी को पकड़ा है. वहीं, बाहरी जिला के सभी थाना इलाकों में सप्ताहांत पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे कुल 262 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में क्राइम ब्रांच के ARSC की टीम ने दो इंटरस्टेट कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस पर एक राहगीर का अपहरण कर उससे कैश और एटीएम कार्ड लूटने का आरोप है. इन लुटेरों की पहचान मेहराज और गुलजार उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है. ये यूपी के मेरठ और गाजियाबाद के रहने वाले हैं. डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार, 14 जुलाई को उत्तराखंड बागेश्वर के शिकायतकर्ता रोहित सिंह ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह अपने नेटिव प्लेस से बस द्वारा गुड़गांव आ रहा था. बस ने तकरीबन 4:30 बजे सुबह उसे आनंद विहार के बस टर्मिनल पर उतारा. जहां वह एक टैक्सी में सवार हुआ, जिसमें पहले से ही तीन लोग बैठे हुए थे.
ये भी पढ़ेंः विदेशियों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
उधर, बाहरी जिला के सभी थाना इलाकों में सप्ताहांत पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीनेवालों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत 262 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के द्वारा शोर-शराबे और आम लोगों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए सप्ताहांत दिनों में जिले के सभी 10 थाना इलाके में खिलाफ विशेष चलाया गया था. इसी के तहत इस दौरान 262 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.