नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो रेकी कर वारदात को अंजाम देता था. बताया जा रहा है कि जब लोग काम खत्म कर स्कूटी घर के पास खड़ी करके चले जाते थे, तब यह रैकी करता था और मौका देखकर स्कूटी चुराकर फरार हो जाता था. बाद में जब उस स्कूटी मालिक को पता चलता कि स्कूटी गायब हो गई, तो अपना सिर पीट लेता था. आरोपी की पहचान अंकित उर्फ चूहा के रूप में हुई है. यह पहले से चोरी, आर्म्स और स्नैचिंग के कई मामलों में भी शामिल रहा है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि अंकित पहले से दिल्ली के वसंतकुंज, राजोरी गार्डन और आदर्श नगर थानों के 5 मामलों में शामिल रहा है. इसकी गिरफ्तारी से वेस्ट दिल्ली के हरिनगर और द्वारका के बिंदापुर थाना के दो मामलों का खुलासा किया है. इसी 21 जुलाई को बिंदापुर थाना इलाके में स्कूटी चोरी की वारदात हुई थी. उस मामले की छानबीन के लिए एएटीएस की टीम को लगाया गया था. एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जब टीम ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उससे कुछ क्लू मिल गया. उसी आधार पर छानबीन करते हुए पुलिस को लोकल इनफार्मर की मदद से चोर के बारे में जानकारी हासिल हुई. फिर उसे ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के निशानदेही पर दो चोरी की स्कूटी को बरामद किया गया है. आरोपी अंकित टैगोर गार्डन, दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस मामल में आगे की और छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिनदहाड़े क्रेन की बैटरी चोरी करते पकड़ा गया चोर, गुस्साई भीड़ ने जमकर पीटा
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: पुलिस की गिरफ्त में भंडारी क्रांति गैंग के दो सदस्य, आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज